You are here
Home > business > डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे मजबूत होकर 80.69 के स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे मजबूत होकर 80.69 के स्तर पर

नई दिल्ली। भारतीय मु्द्रा रुपया में डॉलर के मुकाबले हफ्ते के अंतिम कारोबार दिन शुक्रवार को तेज उछाल दखने को मिला। डॉलर सूचकांक में गिरावट आने से निवेशकों की धारणा को बल मिलने से शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71 पैसे मजबूत होकर 80.69 रुपये पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.76 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में हुए नुकसान की रिकवरी दर्ज हुई है। फिलहाल रुपया 80.69 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 71 पैसे की वृद्धि को दर्शाता है। इससे एक दिन पहले रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे चढ़कर 81.40 पर बंद हुआ था।इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी गिरकर 108.18 के स्तर पर आ गया है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी और कच्चे तेल के भाव में नरमी आने से भी घरेलू मुद्रा रुपया को बल मिला है।

Top