You are here
Home > MP > SC, ST तथा OBC की छात्रवृत्ति के लिए सज्जन वर्मा ने लिखा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र

SC, ST तथा OBC की छात्रवृत्ति के लिए सज्जन वर्मा ने लिखा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा। अपने पत्र में श्री वर्मा ने लिखा कि अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के लाखों विद्यार्थी पिछले कई महीनों से अपनी छात्रवृत्ति पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं छात्रवृत्ति नहीं मिल पाने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है लाखों परिवार जिन्होंने ब्याज पर उधार पैसा लेकर बच्चों की फीस जमा की वह ब्याज भर भर कर परेशान हैं लेकिन अनेकों बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है साथ ही वर्तमान वर्ष की राशि भी नहीं मिली। विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन उसका कोई निराकरण नहीं हुआ विभाग की ओर से धनराशि का अभाव बताया जाता है। जब प्रदेश में अनेकों विकास योजनाएं योजनाओं के लिए धनराशि है तो फिर इन विद्यार्थियों को के लिए सरकार बजट क्यों नहीं दे रही। श्री वर्मा ने राज्यपाल को इस मामले में संज्ञान लेकर सरकार से अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को तुरंत छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान करने के लिए आदेशित करने का निवेदन किया।

Top