You are here
Home > News > होशंगाबाद रोड के रहवासी इलाके में निजी अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने पर विवाद

होशंगाबाद रोड के रहवासी इलाके में निजी अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने पर विवाद

  • होशंगाबाद रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी में सकलेचा हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर बनाने का लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे कॉलोनी में संक्रमण फैल सकता है।
  • आरोप- बंसल हॉस्पिटल अपने यहां नहीं बनाकर किराए से लेकर बना रहा कोविड सेंटर

सकलेचा हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर बनाने की जानकारी मिलते ही श्रीराम कॉलाेनी के रहवासी विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसे लेकर यहां विवाद की स्थिति बन गई है। लोगों का आराेप है कि बंसल हाॅस्पिटल में कोविड केयर सेंटर बनाया जाना था, लेकिन वह अपने यहां न बनाकर सकलेचा हाॅस्पिटल में बना रहे हैं। कॉलोनी के अध्यक्ष सुनील उपाध्याय का आरोप है कि बंसल हॉस्पिटल द्वारा सकलेचा हॉस्पिटल को किराए पर लिया जा रहा है, जबकि बंसल हॉस्पिटल से लगी हुई कोई रहवासी कॉलाेनी नहीं है, लेकिन सकलेचा हॉस्पिटल श्रीराम कॅालोनी में ही है। यहां करीब 1500 परिवार रहते हैं। ऐसे में इन्हें संक्रमण का खतरा रहेगा। इसका एक बड़ा कारण यह है कि हॉस्पिटल और काॅलोनी का रास्ता एक ही है। उन्होंने बताया कि बंसल हॉस्पिटल की टीम द्वारा यहां अस्पताल का निरीक्षण किया जा चुका है, जबकि उन्हें अपने ही हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर बनाना चाहिए। 

Coronavirus: Total cases in Bhopal reach 135, 2 deaths so far ...

रहवासी बोले-कॉलोनी और हॉस्पिटल का एक ही रास्ता, इसलिए खतरा ज्यादा 

COVID-19 UPDATES – Chirayu Medical College & Hospital

 ऐसे में तो मरीज कहां जाएंगे
बंसल हाॅस्पिटल के साथ ज्वाइंट वेंचर के तहत यहां कोविड केयर सेंटर शुरू किया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश हैंं। चिरायु व एम्स फुल हो गए तो मरीज कहां जाएंगे। हम भी अपनी जान को जोखिम में डालकर कोविड केयर सेंटर शुरू करेंगे। पहले यहां सेंटर शुरू किया जा रहा है। इसके बाद जरूरत पड़ी तो बंसल हॉस्पिटल में शुरू करेंगे। 

-डॉ. शरद सकलेचा, डायरेक्टर, सकलेचा

हमारेे पास संसाधन, जगह नहीं है
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन व प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ही काम हो रहा है। हमारी प्लानिंग है कि 300 मरीजों का उपचार करने के लिए संसाधन जुटाए जाएं। हमारे पास मानव संसाधन तो है, लेकिन जगह नहीं है, इसलिए हम किराए से भवन ले रहे हैं। सकलेचा हॉस्पिटल के अलावा अन्य स्थानों को भी देख रहे हैं।

 -लोकेश झा, मैनेजर, बंसल हॉस्पिटल

Leave a Reply

Top