You are here
Home > Politics > राजस्थान में आपातकाल जैसे हालात – बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

राजस्थान में आपातकाल जैसे हालात – बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

राजस्थान में आपातकाल जैसे हालात?’ बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा बोले-
संबित पात्रा का कहना है कि राजस्थान में आपातकाल जैसे हालात है।

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात है। पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर फोन टैपिंग का आरोप लगते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं खरीद-फरोख्त से जुड़े कथित ऑडियो टेप मामले में बीजेपी ने कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ काउंटर एफ़आईआर दर्ज़ कराई है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी नाम है।

Sambit Patra admitted to Hospital: Sambit Patra Coronavirus ...
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (फ़ाइल फ़ोटो)

फोन टैपिंग को लेकर संबित पात्रा ने कहा “हम कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या अधिकारिक रूप से फोन टैपिंग की गई? अगर फोन टैपिंग की गई है तो क्या ये एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है? क्या फोन टैपिंग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया गया?” पात्रा ने आगे सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा “क्या आज राजस्थान में आपातकाल की स्थिति नहीं है? क्या राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति जिसका कोई भी सरोकार राजनीति है उसका फोन टैप किया जा रहा है क्या? हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं।”

संबित पात्रा ने कहा, “राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं। ये षड्यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है। वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है।”

वहीं कल कांग्रेस ने एक ऑडियो टेप के लीक होने के बाद भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगया था। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ जयपुर के अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके काउंटर में बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, महेश जोशी के खिलाफ बीजेपी नेताओं के खिलाफ साजिश करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है।

भारद्वाज ने अपनी शिकायत में कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता, महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाल आदि भाजपा की छवि खराब करने के लिए झूठे बयान दे रहे। इसे लेकर एक फर्जी ऑडियो टेप भी तैयार किया गया है, जिसमें भाजपा के प्रतिष्ठित नेताओं की आवाज़ होने का दावा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Top