You are here
Home > corona > AIIMS में होगा कोवैक्सीन के दूसरे डोज़ का परीक्षण, बच्चों में होगा ट्रायल

AIIMS में होगा कोवैक्सीन के दूसरे डोज़ का परीक्षण, बच्चों में होगा ट्रायल

नई दिल्ली- दिल्ली में एम्स भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज का परीक्षण 2-6 वर्षीय बच्चों के लिए करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के तौर पर भारत बायोटेक कोवैक्सीन का दूसरा डोज अगले सप्ताह 2 और 6 साल की उम्र के बच्चों को लगानेवाली है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 वैक्सीन का बच्चों के लिए परीक्षण देश में जारी है.

अगले सप्ताह 2-6 वर्ष के बच्चों पर कोविड वैक्सीन का परीक्षण
एम्स डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया बता चुके हैं कि बच्चों के लिए कोविड-19 की वैक्सीन सितंबर में उपलब्ध हो सकती है. 18 साल से कम उम्र के लिए वैक्सीन का परीक्षण करनेवाले केंद्रों में से एम्स दिल्ली एक है. कोवैक्सीन का दूसरा डोज पहले ही 6 से 12 साल के बीच बच्चों को एम्स दिल्ली में लगाया जा चुका है. उसके अलावा, मानव परीक्षण के नतीजे सभी आयु समूह का परीक्षण पूरा होने के बाद एक महीने में आने की उम्मीद है. परीक्षण को बच्चों की उम्र के हिसाब से श्रेणियों में विभाजित कर तीन चरणों में किया जा रहा है.

महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के परीक्षण जारी
12-18 साल और 6-12 साल के आयु समूह पर परीक्षण के बाद वर्तमान में 2-6 साल के आयु ग्रुप पर परीक्षण किया जा रहा है. इस बीच, सरकार दिल्ली हाई कोर्ट को भी सूचित कर चुकी है कि जायडस कैडिला ने 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए अपनी डीएनए आधारित कोविड-19 वैक्सीन जाइकोव-डी का मानव परीक्षण पूरा कर लिया है. दाखिल हलफनामे में बताया गया कि वैधानिक प्रावधानों के बाद ये वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी. केंद्र सरकार का कहना था कि कम से कम समय में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उस तक पहुंचने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Top