You are here
Home > Nation > अलग सिंधी राज्य की मांग कर रहे है- भाजपा के इंदौर से सांसद शंकर लालवानी

अलग सिंधी राज्य की मांग कर रहे है- भाजपा के इंदौर से सांसद शंकर लालवानी

सांसद शंकर लालवानी ने कहा जिस दिन की थी मांग उसी दिन मांग ली थी माफी. कांग्रेस ने शंकर लालवानी के बयान को बताया हास्यास्पद, कहा कह कर मुकर जाना बीजेपी की पुरानी रीति नीति.

दौर. मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, नेता उतनी ही तेजी से रंग बदलते दिख रहे हैं. वोटरों को लुभाने की कोशिश में ये नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. ताजा मामला भाजपा के इंदौर सांसद शंकर लालवानी का है. कुछ दिन पहले तक वे अलग सिंधी राज्य की मांग कर रहे थे, अब आज इस चुनावी माहौल में अपनी बात से मुकर गए हैं.

आज उन्होंने कहा कि मैंने उसी दिन स्पष्ट कर दिया था और बताया था कि मैंने कभी अलग सिंधी राज्य की मांग नहीं की. उसी दिन मैंने खंडन भी कर दिया था. गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले सांसद शंकर लालवानी के संसद में दिए बयान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अलग सिंधी राज्य की मांग की थी. लेकिन चारों ओर आलोचना झेल रहे सांसद को ये मांग वापस लेनी पड़ी, क्योंकि उनकी इस मांग पर उन्हीं के समाज के लोग नाराज हो गए थे.

अब मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले कांग्रेस इस पर चुटकी ले रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की ये पुरानी रीति और नीति रही है. पहले कुछ भी मांग कर लेना और फिर बाद में जनता का विरोध होने पर पलटी मार जाना. यही काम शंकर लालवानी कर रहे हैं. सिंधी राज्य की मांग उन्होंने लोकसभा में की थी, जो संसद के रिकार्ड में है और अब अपने बयान से पलट जाना ये बड़ा ही हास्यास्पद है.

Leave a Reply

Top