You are here
Home > Nation > सिवनी: पापा नहीं बोलने पर डेढ़ साल की मासूम को सिगरेट से दागा, आरोपी पुलिसकर्मी बर्खास्त

सिवनी: पापा नहीं बोलने पर डेढ़ साल की मासूम को सिगरेट से दागा, आरोपी पुलिसकर्मी बर्खास्त

दुर्ग रक्षित केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी (Policeman) अविनाश राय ने शराब के नशे में अपने मकान मालिक की बच्ची (Minor Girl) से खुद को पापा बुलवाने की कोशिश की , जब बच्ची ने उसकी बात नहीं मानी, तो नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बच्ची को 50 बार सिगरेट (Cigarette) से दाग दिया, और खुद वहां से फरार हो गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने अविनाश राय के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है, और उसकी तलाश की जा रही है.

मध्य प्रदेश (MP) के सिवनी में एक पुलिसकर्मी (Policeman) की क्रूरता का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में एक डेढ़ साल की मासूम (Minor Girl) को सिगरेट (Cigarette) से दाग दिया, जिसकी वजह से बच्ची के शरीर पर छाले पड़ गए.

दुर्ग रक्षित केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी अविनाश राय ने शराब के नशे में अपने मकान मालिक की बच्ची (Landlord’s Child) से खुद को पापा बुलवाने की कोशिश की , जब बच्ची ने उसकी बात नहीं मानी, तो नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बच्ची को 50 बार सिगरेट से दाग दिया, और खुद वहां से फरार हो गया.

मध्य प्रदेश (MP) के सिवनी में एक पुलिसकर्मी (Policeman) की क्रूरता का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में एक डेढ़ साल की मासूम (Minor Girl) को सिगरेट (Cigarette) से दाग दिया, जिसकी वजह से बच्ची के शरीर पर छाले पड़ गए.

दुर्ग रक्षित केंद्र में तैनात पुलिसकर्मी अविनाश राय ने शराब के नशे में अपने मकान मालिक की बच्ची (Landlord’s Child) से खुद को पापा बुलवाने की कोशिश की , जब बच्ची ने उसकी बात नहीं मानी, तो नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बच्ची को 50 बार सिगरेट से दाग दिया, और खुद वहां से फरार हो गया.

Leave a Reply

Top