You are here
Home > MP > छिंदवाड़ा-बालाघाट में गिर सकता है मावठा, प्रदेश में 31 जिलों में छाया कोहरा

छिंदवाड़ा-बालाघाट में गिर सकता है मावठा, प्रदेश में 31 जिलों में छाया कोहरा

भोपाल। समूचे मध्यप्रदेश में लगातार पांचवे दिन सर्दी का कहर जारी है। बुधवार का दिन प्रदेश के 4 शहरों में सीवियर कोल्ड डे, तो भोपाल समेत 12 शहरों में कोल्ड डे रहा। प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला और बैतूल में मावठा गिर सकता है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में बादल छाएंगे तथा हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।उत्तरी हवाओं के साथ आ रहा कोहरा प्रदेश को ठिठुरा रहा है।

मौसम वैज्ञानिक ए.के.शुक्ला के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गीली और बर्फीली ठंड पड़ रही है। उत्तरी हवाओं के साथ जो कोहरा आ रहा है, उसमें पानी की बूंदें भी हैं। तेज हवा के कारण ये पेड़, पौधों, वाहनों या घास पर गिर रही हैं। खेतों में गेहूं ओर चने की फसल लगी है। इनकी सिंचाई के कारण ठंडक और बढ़ रही है। इसी वजह से दिन में भी ज्यादा ठंडक बनी हुई है।

दो दिन बाद एक्टिव होगा नया सिस्टममौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। पश्चिमी हवाएं ईरान, ईराक अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश करेंगी। यहां से नमी भरी ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आएंगी। इसके कारण 7 और 8 जनवरी को बादल छाने से दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इस सिस्टम के जाते ही तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Top