You are here
Home > MP > शिवराज सरकार चाहती ही नहीं है कि ओबीसी वर्ग को उनका हक मिले: कमलनाथ

शिवराज सरकार चाहती ही नहीं है कि ओबीसी वर्ग को उनका हक मिले: कमलनाथ

भोपाल-मध्य प्रदेश के सिवनी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा दो आदिवासी युवकों की बेरहमी से हत्या की घटना के बाद शिवराज सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है। युवा आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने मुख्यमंत्री को कहा है कि या तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करो या फिर कुर्सी छोड़ो।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि कमजोर पैरवी व ठीक ढंग से पक्ष नहीं रखने के कारण इस वर्ग को इस बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में भी ओबीसी वर्ग को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारी सरकार इस वर्ग को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ मिले, इसके लिए प्रतिबद्ध थी। संकल्पित थी। लेकिन शिवराज सरकार चाहती ही नहीं है कि ओबीसी वर्ग को उनका हक मिले, इसकी वास्तविकता रोज सामने आ रही है।

गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14 फीसदी से 27 फीसदी कर दिया था, जिसे हाइकोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने 27% आरक्षण पर रोक लगा दी थी और 14 % आरक्षण को ही बरकरार रखा था। यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।

Leave a Reply

Top