You are here
Home > MP > शिवराज सरकार को शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आवाज दबाने का भुगतना पड़ेगा अंजाम: कांग्रेस

शिवराज सरकार को शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आवाज दबाने का भुगतना पड़ेगा अंजाम: कांग्रेस

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने राज्य सरकार पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रति दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के व्यस्तम इंदौर शहर की सडक़ों पर कल हजारों की संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन कर रोजगार की मांग करते हुए सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने का प्रयास किया, उससे जाहिर होता है कि प्रदेश का शिक्षित युवा किस तरह बेरोजगारी से त्रस्त और परेशान है। आलम यह है कि शिक्षित युवा परेशान और हताश होकर आत्महत्या जैसे अमानवीय कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं। हजारों शिक्षित युवा जो इंजीनियर, डॉक्टर जैसी बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करके बैठे हैं वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथित नारे को सार्थक कर पकोड़े बेचकर अपना जीवन यापन करने पर मजबूर है, उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है।


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान जहां एक ओर रोजगार मेले आयोजित कर हजारों करोड रूपयों का इंवेट कर अपनी राजनीति चमकाने का झूठा प्रयास कर रहे हैं, वहीं प्रदेश में युवाओं को नौकरी देने का महज दिखावा कर रहे हैं। बीते कई वर्षों से कोई भर्ती नहीं हो रही है, लाखों पद खाली पड़े हैं, लेकिन विज्ञापन निकालते हैं परीक्षा की तारीख भी तय करते हैं और फिर परीक्षा स्थगित कर देते हैं। मुख्यमंत्री जी, आखिर बेरोजगार युवाओं के साथ यह खेल कब तक चलता रहेगा?


कांग्रेस प्रवक्ता बरोलिया ने कहा कि आज का शिक्षित युवा रोजगार विरोधी भाजपा की नीति और नियत को समझ चुका है। प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में न डाले, उनके हितों के साथ कुठाराघात न करें, उन्हें रोजगार दें। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि प्रदेश के शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते, इसका अंजाम भी आपको जल्दी ही भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
नेहा पाण्डेय

Top