You are here
Home > corona > कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया – दिग्विजय सिंह

कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया – दिग्विजय सिंह

  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। 

श्री दिग्विजय सिंह ने लिखा कि ‘दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें।’

Once Seen as Modi Rival, Why Shivraj Singh Chouhan Became Default ...
डॉ नरोत्तम मिश्रा और इमरती देवी ने फोटो के लिए फेस मास्क हटाया 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद मध्य प्रदेश के मंत्री संक्रमण के प्रति लगातार लापरवाह बने हुए हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज दतिया में है। उन्होंने महावीर वाटिका में निर्धन नागरिकों को खाद्य सामग्री वितरित की।

इस दौरान उन्होंने फेस मास्क नहीं लगाया था और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी उल्लंघन किया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने शनिवार को ग्वालियर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वर्गीय हेमलता वर्मा की पुत्री कुमारी प्रीति वर्मा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर फोटो खिंचवाने के लिए इमरती देवी ने फेस मास्क हटाया और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया।

Leave a Reply

Top