You are here
Home > Politics > शिवराज कर रहे कमलनाथ का समर्थन, सदन में इस बात के लिए कहा धन्यवाद

शिवराज कर रहे कमलनाथ का समर्थन, सदन में इस बात के लिए कहा धन्यवाद

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन था. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर तीखा हमला बोला. बता दें कि जीतू पटवारी ने आज सुबह ही भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया था.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो बहरेपन का नाटक करते हैं, उन्हें सुनाई नहीं देता. इतिहास में पहली बार इतनी फसल बीमा योजना की राशि किसानों के खाते में भेजी गई है. समाज के हर वर्ग का कल्याण किया गया है. राज्यपाल ने भी अपने अभिभाषण में इस बात का जिक्र किया है.जीतू पटवारी पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा की गरिमामय परंपरा रही है. मीडिया में छपने, अलग से दिखने के लिए सस्ते पब्लिसिटी प्रोपेगैंडा के लिए ट्वीट से बहिष्कार हो रहा है. क्या सोशल मीडिया पर ही सबकुछ होगा. क्या सदन की गरिमा को खंडित और तार-तार किया जाएगा!क्या सोशल मीडिया पर ही सबकुछ होगा.

सीएम शिवराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की तारीफ की और कहा कि कमलनाथ को धन्यवाद जो उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फैसला किया और कहा कि ये गलत है. कमलनाथ ने सदन में जीतू पटवारी के बयान से खुद को अलग कर लिया था.

इससे पहले सदन में राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कोरोना का जिक्र कर वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर पीएम का जिक्र किया. साथ ही राज्य सरकार की तारीफ की. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.राज्यपाल ने लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया. राज्यपाल ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की तारीफ भी की. राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में सड़कों का जाल बिछाने, अनुसूचित जाति जनजाति के कल्याण के लिए तेजी से काम हो रहे हैं. लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 41 लाख बेटियों को लाभ मिला है.

Leave a Reply

Top