You are here
Home > News > शिवराज सिंह के मंत्री बिसाहूलाल सिंह नोट बांटकर वोटरों को खरीद रहे हैं

शिवराज सिंह के मंत्री बिसाहूलाल सिंह नोट बांटकर वोटरों को खरीद रहे हैं

  • अनूपपुर विधानसभा सीट से संभावित BJP उम्मीदवार बिसाहूलाल नोट बांटते नजर आ रहे हैं. उनके इस फोटो पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ओंकार मरकाम ने कहा, आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रुपये बांटना कानूनन अपराध, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे मतदाताओं के बीच नोट बांटते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बिसाहूलाल उप-चुनाव में मतदाताओं के वोट खरीदने के लिए अभी से उनमें पैसे बांट रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बिसाहूलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रुपये बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं भारतीय निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कारवाई की जाए।’

वायरल हो रही तस्वीर के बारे में फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह कब और कहां की है। बिसाहूलाल सिंह उन सिंधिया समर्थक विधायकों में से एक हैं, जो कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके पाला बदलने की वजह से ही राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। उन्हें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाना तय माना जा रहा है। कांग्रेस ने बिसाहूलाल के खिलाफ विश्वनाथ सिंह कुंजाम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

Leave a Reply

Top