You are here
Home > News > उपचुनाव में शिवराज करेंगें ताबड़तोड़ रैलियां, जब प्रदेश में कोरोना से 2671 लोगों की मौत हो चुकी है

उपचुनाव में शिवराज करेंगें ताबड़तोड़ रैलियां, जब प्रदेश में कोरोना से 2671 लोगों की मौत हो चुकी है

मध्यप्रदेश में आज 1046 मरीज नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 55 हजार 276 हो गई।

आज प्रदेशभर में 1260 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आज 15 कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2686 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 38 हजार 158 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 14 हजार 432 हो गई। बता दें कि मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट में जबरदस्त सुधार हो रहा है। जिसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी हो रही है। सभी मरीजों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है। वहीं नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है।

उपचुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। सीएम शिवराज आज भिंड, मुरैना दौरे पर रहेंगे।सीएम शिवराज आज भिंड, मुरैना में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान 10 बजे जौरा के कोट सिरथरा में सभा को संबोधित करेंगे । वहीं 11 बजे दिमनी के जिंगनी में में सभा को संबोधित करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान 1 बजे मेहगांव विधानसभा के गोरमी में सभा को संबोधित करेंगे वहीं 2.30 बजे गोहद के मालनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Top