You are here
Home > Nation > नामांकन भरने के संकेत, विधायक दल की बैठक में कहा- राहुल को आखिरी बार मनाऊंगा

नामांकन भरने के संकेत, विधायक दल की बैठक में कहा- राहुल को आखिरी बार मनाऊंगा

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मंगलवार देर रात सीएम अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने के संकेत दिए हैं। गहलोत ने बैठक में कहा कि मैं आखिरी बार राहुल गांधी से मिलकर उन्हें मनाने का प्रयास करूंगा, अगर राहुल नहीं माने तो फिर हाईकमान का जो आदेश होगा, उसके लिए आपको तकलीफ दूंगा।

गहलोत के यह कहने पर बैठक में कई विधायकों ने कहा कि आपको यहीं पर रहना है। इस पर गहलोत ने कहा कि मैं कुछ भी बन जाऊं, लेकिन आपसे दूर नहीं रहूंगा, अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा। गहलोत ने बैठक में विधायकों से कहा कि आपके इलाके से जुड़ी जो भी मांगे हैं, वो पूरी होंगी। बजट जल्दी आ सकता है।

इससे पहले सीएम हाउस में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में सभी विधायकों का डिनर रखा गया। डिनर के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। विधानसभा सत्र की रणनीति तय करने के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई।

गहलोत आज दिल्ली दौरे पर
गहलोत बुधवार सुबह दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। दिल्ली में गहलोत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। शाम को दिल्ली से केरल के कोच्चि जाएंगे। गहलोत राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और सिंबोलिक रूप से यात्रा में शामिल होंगे। गहलोत राहुल को अध्यक्ष पद पर नामांकन भरने के लिए मनाने का प्रयास कर सकते हैं। गहलोत ने बैठक में खुद इसके संकेत दिए हैं। राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग पर डेलिगेट्स की बैठक में गहलोत हाथ खड़े करवा कर प्रस्ताव पारित करवा चुके हैं।

विधानसभा सत्र की रणनीति पर भी चर्चा
विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र की रणनीति पर भी चर्चा हुई। सोमवार से विधानसभा की बैठकें चालू होने के बाद पहली बार विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। आमतौर पर विधानसभा की बैठक से एक दिन पहले ही विधायक दल की बैठक करके रणनीति बनाई जाती है। इस बार दाे दिन बाद यह बैठक की जा रही है।

Top