You are here
Home > News > रीवा गैंगरेप का छठवां आरोपी UP से अरेस्ट:मुंबई से गिरफ्तार दो आरोपी आज शाम रीवा लाए जाएंगे, आमने-सामने होंगे बयान

रीवा गैंगरेप का छठवां आरोपी UP से अरेस्ट:मुंबई से गिरफ्तार दो आरोपी आज शाम रीवा लाए जाएंगे, आमने-सामने होंगे बयान

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत अष्टभुजी माता मंदिर में 16 साल की लड़की से गैंगरेप का छठवां आरोपी यूपी के कोरांव से गिरफ्तार हो चुका है। मुंबई में पकड़े गए दो आरोपियों को लेकर रीवा पुलिस मंगलवार शाम तक पहुंचेगी। इसके बाद सभी को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे कि घटना से जुड़े वास्तविक तथ्य सामने आ सकें।

ऐसे शुरू हुई कार्रवाई
मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि 16 साल की लड़की अपने दोस्त के साथ शुक्रवार को अष्टभुजी माता मंदिर गई। दर्शन करने के बाद दोनों मंदिर के बगल में देवलहा जल प्रपात के जंगल में जाकर घूमने लगे, तभी दो बाल अपचारी सहित 6 आरोपियों ने दोनों को बंधक बना लिया। फिर किशोरी को कचरे के ढेर में ले जाकर गैंगरेप किया। शनिवार की शाम एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।

2 दिन में 6 आरोपी गिरफ्तार
रविवार की सुबह नईगढ़ी थाना प्रभारी मिथलेश सिंह यादव ने शिवम यादव, किशन बहेलिया, विद्यासागर बहेलिया निवासी लालगंज को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रविवार की रात दो आरोपियों को मुंबई के थाणे से पकड़ा है। जिनको लेकर सोमवार को रीवा पुलिस रवाना हो गई है। कयास लगाए जा रहे है कि मंगलवार की शाम तक आरोपी रीवा पहुंच जाएंगे। जबकि छठवें आरोपी को सोमवार की रात यूपी के प्रयागराज जिले के कोरांव से गिरफ्तार कर लिया है।

सभी आरोपियों के घर नष्ट
एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि रविवार की शाम मऊगंज अनुभाग के प्रशासनिक अमले द्वारा तीन आरोपियों के घरों को बुलडोजर लगाकर गिरा दिए गए थे। वहीं तीन बचे अतिक्रमणों को सोमवार की शाम गिराने की प्रक्रिया की गई है। हालांकि ज्यादातर आरोपियों के घर कच्चे है। ऐसे में लेबरों की मदद से सब्बल व हथौड़ों के माध्यम से गिराया गया है। भवनों को गिराने की कार्रवाई मंगलवार की सुबह तक चलती रही है।

सीएम बोले, कोई रहम नहीं आरोपियों पर, गिरा दो सबके घर
रीवा गैंगरेप की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रीवा जिला प्रशासन के वीडियो कान्फ्रेसिंक की। कान्फेंस में संभागायुक्त अनिल सुचारी, एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर मनोज पुष्प, एएसपी विवेक कुमार लाल मौजदू रहे। मुख्यमंत्री ने गैंगरेप की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कोई आरोपी बचने न पाए। किसी आरोपी पर कोई रहम नहीं, इन्हें नेस्तनाबूत कर नष्ट करो।

चौकी खोलने की मांग
नईगढ़ी में हुए गैंगरेप की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। बताया गया कि अगस्त क्रांति मंच के नेता कुंजबिहारी तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता तिवारी सहित अन्य लोगों ने अष्टभुजी माता मंदिर और पर्यटन केन्द्र देवलहा जल प्रपात के मध्य पुलिस चौकी खोलने की मांग की थी। कहा था कि रास्ते में पड़ने वाली शराब दुकान हटाई जाए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय।

Top