You are here
Home > MP > कहीं बरसे बादल तो कहीं अब भी मानसून की इंतज़ार कर रहा मध्यप्रदेश

कहीं बरसे बादल तो कहीं अब भी मानसून की इंतज़ार कर रहा मध्यप्रदेश

भोपाल- मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को जमकर बारिश हुई। ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत बुंदेलखंड के सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में झमाझम बारिश से राहत मिल गई। नाले और नालियां उफान पर आ गए। यह बरिश लोकल सिस्टम से हुई। अब भी भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश का इंतजार है।

मुरैना-भिंड में रविवार शाम और सुबह से ही बारिश हुई। भिंड में रात में भी झमाझम हुई। बारिश से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। कई दिनों से बारिश न होने से शहर गर्मी से तप रहा था। आधे घंटे की बारिश में ही शहर के नाला उफन पड़े। साथ ही शहर की कुछ सड़क पर भी पानी भर गया। ग्वालियर में सुबह 10 बजे के बाद भी जमकर बारिश हुई।

बुंदेलखंड में अचानक मौसम बदला
बुंदेलखंड के सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में सुबह 11 बजे के बाद बारिश शुरू हुई। सागर शहर के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ी। वहीं ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख बदलने के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो गया है।
सोमवार को सुरखी से ग्राम चितौरा तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से पानी सड़कों पर बह निकला। वहीं मौसम में ठंडक घुली। बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। इसके चलते आगामी 48 घंटों में सागर में झमाझम बारिश की संभावना है। सागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 227.7 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष अब तक 258.3 मिमी औसत बारिश हुई थी।

Leave a Reply

Top