You are here
Home > Nation > सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का कांग्रेस को समर्थन, बीजेपी पर प्रलोभन और धमकी देने के लगाए आरोप

सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का कांग्रेस को समर्थन, बीजेपी पर प्रलोभन और धमकी देने के लगाए आरोप

समाजवादी पार्टी के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एव गुर्जर समाज के प्रभावशाली नेता भानु प्रताप सिंह गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त कटारे को उपचुनाव में अपना समर्थन दिया है। भानु प्रताप सिंह ने मेहगांव सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ओपीएस भदौरिया सहित भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जबसे उन्होंने हेमंत कटारे को समर्थन दिया है तब से उन्हें बीजेपी वाले प्रलोभन दे रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन न देने की स्थिति में उन्हें धमकाया भी जा रहा है। 

भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ‘ जब से मैंने कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को समर्थन दिया है तबसे भाजपा नेताओं द्वारा मुझे 15 लाख रुपये का प्रलोभन दिया जा रहा है। लेकिन मैंने मेहगांव क्षेत्र की जनता की आवाज सुनकर कांग्रेस को समर्थन दिया है। इसके बाद मुझे धमकियाँ दी जा रही हैं, मुझसे कहा जा रहा है कि बीजेपी को समर्थन नहीं दिया तो आपको हानि पहुंचाई जा सकती है।’

भानु प्रताप सिंह ने कहा है कि अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो भाजपा के नेता और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक जिम्मेदार होंगे। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मैंने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक से लिखित में सुरक्षा गार्ड की मांग की है लेकिन अभी तक मुझे सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। भानु प्रताप सिंह ने इस सम्बंध में जल्द ही चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात भी कही है। 

Leave a Reply

Top