You are here
Home > Politics > प्रवक्ता चयन की प्रतियोगिता ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन 2 का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

प्रवक्ता चयन की प्रतियोगिता ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन 2 का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चयन हेतु युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता के दूसरे सीजन की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल के शिवाजीनगर स्थित मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुआ, जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर बोलते हुए संगठन की राष्ट्रीय सचिव, युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी (यंग इंडिया के बोल सीजन-2) पराग शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस ने नौजवानों में से भविष्य का नेता खोजने की कोशिश की है। जिसके लिए युवा कांग्रेस विगत वर्ष से ही ‘यंग इंडिया के बोल’ नाम से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। जिसमें भाषण प्रतियोगिता के जरिए प्रवक्ताओं को निष्पक्ष प्रणाली के तहत योग्यता के आधार पर चयनित किया जाता है। जिला एवं प्रदेश स्तर पर विजयी प्रवक्ताओं को बतौर जिला एवं प्रदेश प्रवक्ता नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रदेश स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आने पर बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता जिम्मेदारी युवा कांग्रेस द्वारा दी जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था,इसके बाद जिला ईकाईयों को प्रतिभा खोज के इस कार्यक्रम के प्रसार और आयोजन की जिम्मेदारी दी गई व बड़ी संख्या में गूगल फार्म के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने के बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

श्रीमती शर्मा ने आगे कहा कि ‘यंग इंडिया के बोल’ केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच है, जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही, उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच और अवसर प्रदान कर रहा है। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं, लेकिन सरकार अपनी विफलताओं एवं निकम्मेपन को छुपाने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा और बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही है। ऐसे में यह मंच देश के युवाओं की मुखर आवाज बनेगा। यह राहुल गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। देश के आम युवाओं के वक्तव्य कौशल को बढ़ावा देना व उन्हें राजनीति में मुख्यधारा से जोडक़र सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य व उद्देश्य हैं।

श्रीमती शर्मा ने कहा की प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष तक के लोगों ने ही भाग लिया। 2021 में भी ‘यंग इंडिया के बोल’ के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुनकर आए थे। उन्हें अलग-अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी। उन्हीं में से कुछ लोग आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी हैं। इस ‘यंग इंडिया के बोल’ के विशेष अवसर पर मौजूद मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री वर्तमान में विधायक तथा ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के प्रदेश समन्वयक पी.सी.शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों को आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में जानकारी दी।


इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल की मध्यप्रदेश प्रभारी पराग शर्मा के साथ बतौर निर्णायक सिविल सर्विसेज एजुकेटर स्वतंत्र सिंह चौहान, अधिवक्ता और राजनैतिज्ञ प्रकाश चौकसे तथा अधिवक्ता अनुराग दुबे उपस्थित रहे।

Top