You are here
Home > Politics > किसानों के प्रति उदासीन है राज्य सरकार – राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

किसानों के प्रति उदासीन है राज्य सरकार – राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हर मौसम में बर्बाद हो रही किसानों की फसल पर चिंता व्यक्त करते हुए  बीज प्रमाणीकरण को लेकर सरकार के अगंभीर होने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गुणवत्ता हीन बीज से किसानों की फसल चौपट हो रही है। कृषकों को बेहतर फसल उत्पादन के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीज की आवश्यकता होती है जो बीमारियों और सूखे की स्थिति में भी अपने आप को जीवित रख सकते हैं। मगर मध्यप्रदेश में अमानक बीज उत्पादन का काम पिछले 10 वर्षों में बड़े स्तर पर बढ़ा है।और इस कारण किसानों का घाटा भी बढ़ गया है। 

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि फसल को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए भी अच्छे बीज का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है। बीजों की गुणवत्ता को वांछित स्तर पर सुनिश्चित करने के लिए बीज प्रमाणीकरण का प्रावधान है जिसके अंतर्गत बीज का सत्यापन, फसल का परीक्षण, प्रयोगशाला परीक्षण व टैगिंग की विधिवत प्रक्रिया होती है। आज जो किसानों की हालत खराब है उसमें सबसे बड़ा दोष अप्रमाणित, गुणवत्ता हीन व घटिया बीजों का है। बीज खराब होने से फसल खराब होती है और खाद बीज खरीदने के लिए ऋण के बोझ से दबा किसान आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा लेता है। 

Leave a Reply

Top