You are here
Home > MP > पीएम मोदी को लेकर दिया बयान, आईएएस नियाज़ खान को सरकार ने थमाया नोटिस

पीएम मोदी को लेकर दिया बयान, आईएएस नियाज़ खान को सरकार ने थमाया नोटिस

भोपाल- ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की तर्ज पर गोधरा कांड पर भी फिल्म बनाने की मांग करने वाले IAS नियाज खान को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने नोटिस थमाया है। PWD में डिप्टी सेक्रेटरी IAS नियाज खान से सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 दिन में जवाब मांगा है। सूत्रों के मुताबिक नियाज खान को भेजे नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है। नोटिस में यह भी जवाब मांगा गया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान क्यों जारी किया। नियाज खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- मुस्लिम कीड़े नहीं, उनके नरसंहार पर भी फिल्म बनाएं। उनके इस ट्वीट पर राजनीति भी गरमा गई थी। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और फिर दिग्विजय सिंह की भी एंट्री हुई थी। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें नोटिस देने की बात कही थी।

भोपाल आ रहे विवेक अग्निहोत्री, MCU में दिखाई जाएगी ‘द कश्मीर फाइल्स’

भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 26 मार्च को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म दिखाई जाएगी। यूनिवर्सिटी में 25 मार्च से भारतीय चित्र साधना के अंतर्गत फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है। इसके दूसरे दिन यह फिल्म दिखाई जाएगी। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Top