You are here
Home > Politics > मुख्यमंत्री झूठ बोलना बंद कर, खाली पदों पर शीघ्र भर्ती शुरू करें: विभा पटेल

मुख्यमंत्री झूठ बोलना बंद कर, खाली पदों पर शीघ्र भर्ती शुरू करें: विभा पटेल

भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार दिवस के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही घोषणावीर की तरह लगातार घोषणाएं करने में लग गये हैं, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार नहीं मिला है, उनके सामने रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है। मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह आंकड़ा उन बेरोजगार शिक्षित युवाओं का है, जिन्होंने अपना पंजीयन करवाया हुआ है।


विभा पटेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि केन्द्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल की मानें तो प्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की 1.30 करोड़ के करीब है, यह वे युवा हैं जिन्होंने किसी भी माध्यम से अपना पंजीयन करवाया हुआ है, लेकिन गैर पंजीयन वाले और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की हालत तो निश्चित तौर पर और भी ज्यादा खराब है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री श्री चौहान जमीनी हकीकत जाने बगैर घोषणाओं की झड़ी लगाए हुए हैं। श्रीमती पटेल ने कहा कि मार्च में बजट सत्र के दौरान सरकार ने कहा था कि प्रदेश के हर नागरिक को उनकी क्षमता के अनुरूप सहज, सुलभ अवसर उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन रोजगार देने का आश्वासन महज घोषणा ही रहा। प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। पुलिस बल आबादी के अनुपात में नहीं है। पिछले पांच वर्षों में 22 हजार से अधिक कर्मचारी सेवानिवृत होने के बाद इनके स्थान पर नई नियुक्तियां नहीं की गई। मैदानी महकमों जैसे पुलिस, जेल, लोनिवि, ग्रामीण विकास, पीएचई, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, बिजली कंपनियों, राजस्व आदि में तो हजारों की संख्या में पद खाली है। यदि बीते एक साल की बात की जाए तो प्रदेश में पांच लाख 46 हजार बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है।


श्रीमती पटेल ने कहा कि फिर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार रोजगार देने का दावा कर रहे है। लेकिन ये भी सच है कि राज्य में रोजाना 1,495 बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। बेरोजगारों की संख्या बढ़ने के कारण प्रदेश का विकास भी प्रभावित हो रहा है। इस कारण अपराधों में इजाफा हुआ है। ये अत्यंत शर्मनाक, चिंतनीय और शोचनीय है। विभा पटेल ने कहा कि सरकार फिजूलखर्ची बंद करके युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस करें। अनावश्यक रूप से जनता की गाढ़ी कमाई के साथ खिलवाड़ न करें। अभी तो ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री अपनी छवि को चमकाने और सरकारी योजनाओं को ईवेंट का रूप देकर सिर्फ सस्ती राजनीति कर रहे हैं। उनके व्यवहार और कार्यकलाप में युवाओं के प्रति न तो पीड़ा है और न ही मानवीय सरोकार से उनका कोई नाता प्रदर्शित होते दिखाई देता है। उनका ये आचरण युवा विरोधी होने के साथ असंवेदनशीलता को दर्शाता है।


विभा पटेल ने कहा कि युवाओं के हक में महिला कांग्रेस जनता के बीच सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी। चुप नहीं बैठेगी। सरकारी दावों की पोल खोलेगी। जन-जागरण के जरिए सरकार के दावों का सच हरेक महिला के समक्ष रखेगी ताकि मामा की कथनी और करनी से सब परिचित हो सके।

Top