बिहार के DGP ने कहा- सुंशात सिंह राजपूत को न्याय दिलाने जो भी करना पड़े करेंगे News by mpeditor - August 1, 2020August 1, 20200 डीजीपी पांडे का कहना है कि सुशांत की मौत के बाद मैं उन लोगों में था जो उनके परिवार से मिला था. सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है. बॉलीवुड अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बिहार पुलिस की टीम मुंबई में अहम सुराग की तलाश में लग हुई है. इन सबके बीच शनिवार को सुंशात सिंह राजपूत केस को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीजीपी पांडे का कहना है कि सुशांत की मौत के बाद मैं उन लोगों में था जो उनके परिवार से मिला था. सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है. बिहार पुलिस की टीम मुंबई में है. हमारे सीनियर आईपीएस अधिकारी मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश की इंतजार कर रहे हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जो भी करना पड़े बिहार पुलिस करेगी.