You are here
Home > Sports > टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर रचा इतिहास

टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर रचा इतिहास

टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। 

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 369 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 336 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त मिली थी। इस आधार पर 328 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 329 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

भारतीय टीम ने 5वें दिन 97 ओवर में 324 रन चेज किए

टीम इंडिया ने 5वें दिन बिना विकेट के 4 रन से आगे खेलना शुरू किया था। आखिरी दिन टीम को 100 ओवर में जीत के लिए 324 रन और चाहिए थे। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 18 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। रोहित शर्मा 7 रन बनाकर पैट कमिंस की बॉल पर आउट हुए।

इसके बाद शुभमन और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। शुभमन 146 बॉल पर 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनके बाद पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की। यहां पुजारा ने अपना विकेट गंवाया, लेकिन पंत आखिर तक डटे रहे। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ छठवें विकेट के लिए 53 रन जोड़कर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया।

Leave a Reply

Top