You are here
Home > Nation > जारी है जनता पर वार, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए हुआ महंगा

जारी है जनता पर वार, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए हुआ महंगा

LPG Cylinder Price Hike: गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होने के बाद एक बार फिर आम आदमी को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. भारत की प्रमुख तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने आज गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत गुजरात में अब 1,060.50 रुपए हो गई है. वहीं अहमदाबाद की बात करें तो यहां एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,060 है.

गुजरात के अन्य शहरों में क्या है कीमत?
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि होने के बाद गुजरात में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,060.50 रुपए, गांधीनगर में 1060.50 रुपए, अहमदाबाद में 1060 रुपए, भरुच में 1059 रुपए, भावनगर में 1061 रुपए, छोटा उदयपुर में 1067 रुपए, देवभूमि द्वारका में 1071.50 रुपए, राजकोट में 1058 रुपए, वडोदरा में 1059 रुपए, पोरबंदर में 1074 रुपए, नवसारी में 1061.50 रुपए, मेहसाणा में 1061 रुपए, कच्छ में 1073 है.

देश के अन्य शहरों में क्या है कीमत?
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए है. अन्य महानगरों में, कोलकाता में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1079 रुपए, मुंबई में 1052.50 रुपए और चेन्नई में 1068.50 रुपए है. मई के बाद से रसोई गैस की कीमतों में यह तीसरी और इस साल चौथी बढ़ोतरी है.

Leave a Reply

Top