You are here
Home > Politics > प्रदेश की जो भाजपा सरकार है, इनको 5 सालों तक समय नहीं मिला कि महिलाओं के बारे में सोचें : प्रियंका गांधी

प्रदेश की जो भाजपा सरकार है, इनको 5 सालों तक समय नहीं मिला कि महिलाओं के बारे में सोचें : प्रियंका गांधी

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मसौली में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंची. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और जाति के नाम पर वोट मांग रही है, क्योंकि 5 साल तक उन्होंने कुछ काम नहीं किया है.

दरअसल प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जो भाजपा सरकार है, इनको 5 सालों तक समय नहीं मिला कि प्रदेश की महिलाओं के बारे में सोचें. इन्होंने केवल प्रदेश की महिलाओं को रात दिन खेतों में इनके द्वारा छोड़े गए छुट्टा जानवरों से फसलों की रखवाली करने का काम दे दिया है. क्योंकि मैंने खुद यहां के एक गांव में रात में देखा कि महिलाएं किस तरह से रात में खेत की रखवाली करती हैं. अब सरकार के पास कहने और करने के लिए कुछ बचा नहीं है तो अब यह महिलाओं के बारे में चुनाव के समय सोचने लगे हैं और चुनावी जनसभाओं में महिलाओं के सबसे बड़े हितैषी बन रहे हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल धर्म और जातिवाद के नाम पर लोगों को बांट कर हमेशा से वोट मांगती रही है, क्योंकि देश के विकास और प्रगति के नाम पर इन्होंने कुछ नहीं किया. हमने सुई से लेकर मिसाइल तक बनाई है. इन्होंने केवल रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट ओं का नाम बदल कर उनका बेचने का काम किया है और अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं, चाहे सपा बसपा या भाजपा सब जाति पात और धर्म के नाम पर वोट मांगने में लगी हुई हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सबसे अलग है, हमने अपने कार्यकाल में विकास कार्य किए हैं. इसलिए हम सभी धर्मों को साथ लेकर विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैदपुर विधानसभा के पढ़े लिखे शिक्षित योग्य उम्मीदवार तनुज पुनिया को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजें. मुझसे वादा कीजिए कि बाराबंकी की सभी सीटों पर कांग्रेस को जिताने का काम करेंगे.

Leave a Reply

Top