You are here
Home > News > खुद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने वाली भाजपा का असली चेहरा आया सामने: जेएमएम

खुद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने वाली भाजपा का असली चेहरा आया सामने: जेएमएम

रांची: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा वाजपेई सरकार में कोयला राज्य मंत्री रहे डिलिप रे को दोषी ठहराए जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की खुद को भ्रष्टाचार और घोटालों से पाक-साफ घोषित करती रहनेवाली बीजेपी का असली चेहरा अब सामने आया है जब उनके पूर्व कोयला राज्यमंत्री 1 लाख 36 हजार करोड़ के कोयला घोटाला मामले में दोषी ठहराए गए.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस भी राज्य में अपनी सरकार बनाई है वहां अत्याचार, अपराध, घोटाले, बलात्कार जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं, बिहार चुनाव के परिपेक्ष में जेएमएम महासचिव ने कहा कि आज बीजेपी का पास कोई चेहरा नहीं है क्योंकि एक वक्त में भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के डीएनए पर बात करती थी लेकिन आज नीतीश कुमार को ही बिहार बीजेपी ने अपना चेहरा बना लिया है.

वहीं, लोजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को चुनाव लड़ने में इस्तेमाल करने पर उनकी आपत्ति और मोदी की जगह नीतीश कुमार का चेहरा इस बात को दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी के पास अब अपना कोई चेहरा नहीं है. साथ ही साथ सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर मुद्दा विहीन राजनीति करने का भी आरोप लगाया है और कहा है कि बिहार से भारतीय जनता पार्टी को जनता जरूर उखाड़ फेंकेगी.

Leave a Reply

Top