You are here
Home > Entertainment > भोपाल में चल रही फिल्म की शूटिंग, गैस त्रासदी से है नाता

भोपाल में चल रही फिल्म की शूटिंग, गैस त्रासदी से है नाता

भोपाल- कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ भोपाल में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला फिर से चल पड़ा है। फिलहाल चार फिल्मों की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन्स पर चल रही है। भोपाल की 3 दिसंबर 1984 की भीषण गैस त्रासदी पर आधारित तेलुगु फिल्म ‘थाप्पिनचुकोलेरु’ की शूटिंग पुराने शहर के बाद मंडीदीप में चल रही है। ‘थाप्पिनचुकोलेरु” का मतलब है कोई नहीं बच सकता। यह थ्रिलर फिल्म एक विदेशी आंतकी पर आधारित है, जो भोपाल गैस कांड हादसे का कारण बनी जहरीली गैस का इस्तेमाल कर बड़ी संख्या में लोगों को मारना चाहता है।

इसके लिए वह साइकोकेमिस्ट वेश बदलकर विदेश से भोपाल आता है। लेकिन इसकी भनक देश की खुफिया एजेंसी ‘रॉ” को लग जाती है। गैस कांड की बरसी के कुछ दिन पूर्व भोपाल पहुंचे आतंकी समेत 14 लोगों को ‘रॉ” के अफसर क्वारंटाइन कर लेते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि इन 14 लोगों में से आतंकी कौन है। साजिशकर्ता का पता लगाने के लिए ‘रॉ” एजेंट इन सभी की गतिविधियों पर नजर रखने लगते हैं। गैस कांड की बरसी तीन दिसंबर को जब यूनियन कार्बाइड कारखाने के पास बड़ी संख्या में लोग गैस कांड के मृतकों को श्रद्धांजलि देने जमा होते हैं, तभी वह ड्रोन की मदद से उस टंकी का ढक्कन खोलने की साजिश करता है, जिसमें जहरीली गैस भरी हुई है। हालांकि ‘रॉ” और स्थानीय पुलिस आतंकी के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देती है। दरअसल, आतंकी का इरादा प्रकृति और ढांचागत विकास को नुक्सान पहुंचाए बिना सिर्फ इंसानों को मारकर नाम कमाना था। इसलिए वह गैस रूपी मारक हथियार को चुनता है।

इस फिल्म में यूनियन कार्बाइड कारखाना, वीआइपी रोड, केरवा डैम को दिखाया गया है। इसमें गैस कांड के समय का भोपाल और 37 साल बाद के विकसित व खूबसूरत भोपाल का चित्रण है। फिल्म में कुछ गैस पीड़ितों को भी दिखाया गया है। कोरोना काल से पूर्व कुछ शूटिंग भोपाल और तामिया में हुई थी। इसके बाद गत 11 जुलाई से भोपाल में शूट आरंभ हुआ है, जो अब अंतिम चरण में है। कुछ हिस्सा हैदराबाद में भी फिल्माया गया है। फिल्म अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रदर्शित होगी।

शूटिंग के लिहाज से बहुत सुंदर है भोपाल : फिल्म के निर्देशक रुद्रपटला वेणुगोपाल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता हैं। आरवीजी मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में आदर्श, अकेल्ला और ट्विंकल अग्रवाल जैसे साउथ के बड़े कलाकार हैं। तामिया में सिर्फ एक गाना शूट हुआ है। आर वेणुगोपाल ने बताया कि भोपाल शहर और यहां हुए गैस कांड के प्रति मेरी दिलचस्पी थी। इस फिल्म को बनाने का मकसद लोगों को ऐसे खतरों के प्रति आगाह करना है। हम लापरवाह रहे, तो ऐसी घटनाएं फिर हो सकती हैं। फिल्म निर्माण के हिसाब से मध्य प्रदेश और खासतौर से भोपाल का कोई जवाब नहीं है। मैं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के आमंत्रण पर पहली बार शूटिंग के लिए यहां आया था, लेकिन यहां से प्रभावित होकर दो और फिल्में यहां शूट करने की परमिशन ली है। बोर्ड के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, शहर के लोग और हमारी लाइन प्रोड्यूसर कंपनी कोलंबस मीडिया फिल्म एंड प्रोडक्शन का बहुत अच्छा सपोर्ट मिला।

Leave a Reply

Top