You are here
Home > Nation > दो साल का इंतजार दो दिन बाद खत्म, हाथी पर सवार आ रहीं माता रानी

दो साल का इंतजार दो दिन बाद खत्म, हाथी पर सवार आ रहीं माता रानी

भोपाल। केवल दो दिन और फिर नवरात्रि का इंतजार खत्म हो जाएगा। दो साल बाद शहरवासी एक बार फिर माता-रानी के इस उत्सव पर गरबा-डांडिया में झूमते नजर आएंगे। आपको बता दें कि कोरोना के कारण दो साल से गरबा-डांडिया के आयोजन नहीं किए गए थे। लेकिन गरबा-डांडिया करने के लिए बेताब शहरवासी अब पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं माता-रानी के मंदिरों के साथ ही शहर की उत्सव समितियां भी आयोजन करने की सभी तैयारियां कर चुकी हैं। 

नवरात्र में शहर के अलग-अलग इलाकों में मातारानी की 500 से ज्यादा झांकियां सज रही हैं। नवरात्र को देखते हुए सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने गरबा व डांडिया महोत्सव कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 26 सितंबर से चार अक्टूबर तक शहर भर में पांच दर्जन से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक गरबा व डांडिया महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।
कंकाली मंदिर में लगेगा मेला
रायसेन रोड पर गुदावल गांव में स्थित कंकाली माता मंदिर में भव्य मेला आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन मां का शृंगार यहां आकर्षण का केंद्र रहेगा।

यहां 11 हजार दीपों से महाआरती
शहर के मां हरसिद्धि मंदिर में नवरात्रि के नौ दिन तक सुबह-शाम खप्पर आरती की जाएगी। एक अक्टूबर को 11 हजार दीपकों से महाआरती का आयोजन रखा गया है।
यहां नौ दिन तक नौ रंगों से होगा शृंगार
कालिका मंदिर पुलपुख्ता तलैया स्थित मां काली दरबार में मां का शृंगाार दिवस के रंगों के हिसा से किया जाएगा। यानी हर दिन नए रंग से मां का रूप संवारा जाएगा। सोमवार को नीला, मंगलवार को लाल, बुध को हरा और गुरुवार को पीले रंग के वस्त्रों से माता-रानी का शृंगार किया जाएगा।
चलेगा महाप्रसादी का दौर
टीटी नगर स्थित माता मंदिर में रंग-रोगन जारी है। आकर्षण साज-सज्जा की जा रही है। यहां रोजाना मां अंबे की आरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Top