You are here
Home > Sports > ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 5वें गेंदबाज हो सकते

ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 5वें गेंदबाज हो सकते

नई दिल्ली. हैदराबाद के मोहम्मद सिराज Mohammed siraj ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर भारत की टेस्ट टीम (India vs Australia) में पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में जगह बनाने के लिए मुंबई के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को चुनौती देंगे, जबकि भारत की संयुक्त टीम में जगह बनाने के लिए गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar patel) भी दावेदार होंगे. चार टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज से पहले सीमित ओवरों की दो सीरीज (टी20 और वनडे इंटरनेशनल) भी होंगी और ऐसे में सुनील जोशी की अध्यक्षता में इस हफ्ते बैठक करने वाली चयन समिति के सभी तीनों प्रारूपों के लिए टीम में अधिक खिलाड़ियों को जगह देने की उम्मीद है.

दो सीनियर तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार (जांघ की चोट) और इशांत शर्मा (मांसपेशियों में खिंचाव) के सीरीज से बाहर होने की आशंका है और ऐसे में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के साथ नवदीप सैनी का चौथे तेज गेंदबाज के रूप में चुना जाना तय है. पांचवें तेज गेंदबाज की जगह सिराज को दी जा सकती है, जिन्होंने भारत ए और रणजी ट्रॉफी टीम की ओर से लंबे प्रारूप के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

शार्दुल ठाकुर पेश करेंगे कड़ी चुनौती
नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले शार्दुल भी टीम में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका टेस्ट पदार्पण बुरे सपने की तरह रहा था जब वह पहले ओवर में ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गए. चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने पीटीआई से कहा, ”सिराज ने पिछले कुछ सत्र में भारत ए के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि वे लाल गेंद का बेहतर गेंदबाज है और ऑस्ट्रेलियाई हालात में काफी उपयोगी साबित हो सकता है.”

Leave a Reply

Top