You are here
Home > MP > आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार को दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग मवेशी चराने गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, जिले में शनिवार को दोपहर में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान चितरंगी थाना क्षेत्र के करहिया गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से मवेशी चराने गए तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गांव के 10 से 12 लोग मवेशी चराने जंगल में गए थे, तभी यह हादसा हो गया। सभी लोग बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस बीच बिजली गिर गई। हादसे में मीरु (50) पुत्र टीभाली साकेत, छोटे (35) पुत्र फदील कोल और श्याम लाल (61) पुत्र रामदास 61 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गुड्डी कोल, भोले कोल, देवकली सहित 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन के दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की क्षमता देने की प्रार्थना करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

Leave a Reply

Top