You are here
Home > MP > मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत

मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत

रीवा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बुधवार देर रात सुमेदा गांव के समीप पलट गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।पुलिस के अनुसार जिले के चंद्रमौली गांव के 40 से अधिक श्रद्धालु बुधवार को गांव के ही वीरेंद्र पटेल की ट्रैक्टर ट्रॉली से नईगढ़ी क्षेत्र के अष्टभुजा माता मंदिर स्थित देवलहा नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। लौटते समय रात करीब 1.30 बजे सुमेदा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे चल रही दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क पर गड्ढा होने की वजह से आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।

हादसे के बाद तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन लालगंज के पास एम्बुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही। ऐसे में दूसरे क्षेत्र की एम्बुलेंस की मांग की गई। तब काफी देर बाद एम्बुलेंस पहुंची। हादसे में राजेश कुशवाहा, अश्विनी पटेल और रामू जगर की मौत हो गई। यह तीनों चदमौली गांव के निवासी थे।घटना के संबंध में एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि बुधवार रात 2.30 बजे पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली थी। घायलों के इलाज के लिए रात में ही डॉक्टरों की टीम को बुलवा लिया गया था। कुछ घायलों को मऊगंज अस्पताल और गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ होगा। हालांकि पुलिस दूसरे पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Top