You are here
Home > News > भोपाल पहुंची कांग्रेस विधायक मेड़ा की आदिवासी न्याय यात्रा को पुलिस ने लालघाटी में रोका

भोपाल पहुंची कांग्रेस विधायक मेड़ा की आदिवासी न्याय यात्रा को पुलिस ने लालघाटी में रोका

भोपाल। प्रदेश के धार जिले में कारम डेम में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस के आदिवासी विधायक पांचीलाल मेड़ा द्वारा निकाली जा रही आदिवासी न्याय यात्रा गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंची। राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस विधायक मेड़ा को पुलिस ने लालघाटी पर ही रोक दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आदिवासी न्याय यात्रा की अगवानी करने यहां पहुंचे, लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कमलनाथ सहित तमाम लोग लालघाटी पर धरने पर बैठ गए।

पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाकर रोके जाने पर कांग्रेस विधायक मेड़ा ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में भी हम इस मुद्दे को उठाने वाले थे, लेकिन सत्तापक्ष ने सदन की नहीं चलने दिया। हमारी बात तक नहीं सुनी जा रही है। सरकार तानाशाही पर उतर आई है। जब तक आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं दिया जाता है, तब तक हमारा संघर्ष सदन से सडक़ तक यूं ही चलता रहेगा।गौरतलब है कि विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कारम बांध में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए वहां के प्रभावित आदिवासियों को न्याय दिलवान के लिए 21 सितंबर को धरमपुरी से पदयात्रा प्रारंभ की थी। कारम बांध के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार और आदिवासियों को उचित मुआवजा नहीं देने के विरोध में पदयात्रा करते हुए वह राजधानी पहुंचे हैं। वह यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे।हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Top