You are here
Home > News > राजस्थान संकट में नाम उछालने पर भड़के उमर अब्दुल्ला

राजस्थान संकट में नाम उछालने पर भड़के उमर अब्दुल्ला

एम भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की रिहाई और सचिन पायलट के बागी होने के कनेक्शन होने की बात कही थी। जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने भूपेश बघेल के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और सख्त लहजे में चेतावनी दी।

राजस्‍थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के बागी सचिन पायलट के बीच चल रही सियासी जंग के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उम्र अब्दुल्ला ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

Omar Abdullah refutes Baghel's claims on his release, to initiate ...
फ़ाइल फ़ोटो

दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की रिहाई और सचिन पायलट के बागी होने के कनेक्शन होने की बात कही थी। जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने भूपेश बघेल के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और सख्त लहजे में चेतावनी दी।

सोमवार को उमर अब्‍दुल्‍ला ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं ऐसे झूठे और घटिया आरोप सुनकर तंग आ गया हूं कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं उसका लिंक मेरे और मेरे पिता की इस साल हुई रिहाई से है। बस अब बहुत हुआ। भूपेश बघेल मेरे वकीलों का सामना करने के लिए तैयार रहो।’

Leave a Reply

Top