You are here
Home > News > पेट्रोल पंप के पास खड़ी जेसीबी मशीनों में अज्ञात लोगों ने लगाई आग

पेट्रोल पंप के पास खड़ी जेसीबी मशीनों में अज्ञात लोगों ने लगाई आग

कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ी दो जेसीबी में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जेसीबी में आग लगी देख पंप के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

जानकारी अनुसार पन्ना मोड़ निवासी राजा राजेश कनकने का जेसीबी चलाने का काम है। दीपावली पर काम बन्द होने से उन्होंने पन्ना मोड़ में चौदहा पेट्रोल पंप के पास अपनी दो जेसीबी खड़ी कर दी थी। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे के आसपास दोनों जेसीबी में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों व आसपास के लोगों ने आग लगी देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा देने के कारण बड़ी घटना टल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें दो युवक गाड़ी से आकर आग लगाकर भागते नजर आए हैं। पुलिस युवकों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। जेसीबी मालिक ने बताया कि आग लगने से लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Top