You are here
Home > Education > UPSC में इंदौर के प्रदीप सिंह को ऑल इंडिया 26वीं रैंक वहीं मध्यप्रदेश में पहला स्थान

UPSC में इंदौर के प्रदीप सिंह को ऑल इंडिया 26वीं रैंक वहीं मध्यप्रदेश में पहला स्थान

  • पिछली बार 93वीं रैंक आई थी, आईएएस से चूक गए थे, तब से तनाव में थे, अब पूरा हुआ पिता का सपना
  • लसूड़िया क्षेत्र में इंडस सैटेलाइट में रहने वाले प्रदीप सिंह के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम- 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसमें इंदौर के प्रदीप सिंह को ऑल इंडिया में 26वी रैंक मिली। जबकि मध्य प्रदेश में उनकी पहली रैंक आई है। सिंह पिछली बार भी ऑल इंडिया 93वीं रैंक लाने में सफल रहे थे। फिलहाल, वे इनकम टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।

पिता पेट्रोल पंप पर जॉब करते थे, बेटे ने 16 घंटे रोज पढ़ाई करके सपना पूरा किया
लसूड़िया क्षेत्र में इंडस सैटेलाइट में रहने वाले प्रदीप सिंह के पिता पेट्रोल पंप पर जॉब करते थे। कई माह पहले उनकी नौकरी छूट गई थी। बैडमिंटन के शौकीन प्रदीप सिंह ने रोजाना 16 से 18 घंटे पढ़ाई की। कभी दोस्त की बरात में नहीं जा सके तो कभी 56 दुकान और सराफा को मिस किया। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई के दौरान ही प्रदीप रात में जाग कर 8-8 घंटे यूपीएससी की तैयारी करते थे।

पिछले साल का तनाव ऐसा कि उसी को चुनौती बना लिया
पिछली बार 93वीं रैंक होने के कारण आईएएस बनने से चूके प्रदीप कहते हैं- बहुत तनाव में था, लेकिन कभी बैडमिंटन खेलकर उसे दूर किया तो कभी कोई पसंदीदा मूवी देखकर। अंतिम समय में तो उसी तनाव को जुनून बना लिया। वह दिन याद किया जब पिता को नौकरी पर हमेशा जरूरत से ज्यादा मेहनत करते देखता था। आखिर आज आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ।

पिछले साल सितंबर में लिखित परीक्षा हुई थी
यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) के रिजल्ट के साथ प्रोवीजनल अपॉइंटमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यूपीएससी ने सितंबर 2019 में सिविल सर्विसेज़ एग्जाम की लिखित परीक्षा ली थी।

ऐसे हुई थी प्रक्रिया
इस साल फरवरी-अगस्त के बीच पर्सनालिटी टेस्ट, इंटरव्यू आयोजित किए गए। आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईएफएस के लिए यह परीक्षा होती है। यूपीएससी ने परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं। जबकि 78 ईडब्ल्यूएस , 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं।

Leave a Reply

Top