You are here
Home > MP > भारी बारिश से उड़द, मूंग, तीली की फसलें लगभग पूरी तरह चौपट हो गई हैं- अजय सिंह यादव

भारी बारिश से उड़द, मूंग, तीली की फसलें लगभग पूरी तरह चौपट हो गई हैं- अजय सिंह यादव

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजयसिंह यादव ने कहा कि अतिवृष्टि, भारी बारिश से टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह एवं पन्ना जिले में किसानों की 80 प्रतिशत से ज्यादा फसलें नष्ट हो गई हैं। उड़द, मूंग, तीली की फसलें लगभग पूरी तरह चौपट हो गई हैं। किसान ने कर्जा लेकर खाद, बीज जुटाकर अपनी फसल की पैदावार की थी, अतिवृष्टि और भारी बारिश से किसानों की फसलों के लिए आफत और भयावह स्थिति बनकर उनके जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ा।

श्री यादव ने कहा कि किसान हितैषी होने का प्रमाण देने वाली मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को तत्काल किसानों की फसलों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजे की घोषणा कर उन्हंे मुआवजा देना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस तरक कमलनाथ जी की सरकार के समय मंदसौर सहित अन्य जिलों में किसानों की फसलों के हुये नुकसान का मुआवजा दिया गया था उसी प्रकार भाजपा सरकार किसानों को तत्काल मुआवजा देकर उन्हें राहत पहुंचाये।
श्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की किसान विरोधी भाजपा सरकार किसानों के दुख-तकलीफ में कहीं भी खड़ी दिखाई नहीं देती। राज्य सरकार तत्काल अन्नदाता किसानों को उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा दें, अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ आंदोलन करेगी।

Top