You are here
Home > MP > कमलनाथ के ‘बकवास’ बयान पर वीडी शर्मा ने की कार्रवाई की मांग, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

कमलनाथ के ‘बकवास’ बयान पर वीडी शर्मा ने की कार्रवाई की मांग, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

भोपाल- नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के ‘बकवास’ वाले बयान पर BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर सदन के अपमान का आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखा है। वीडी शर्मा ने अपने पत्र में कमलनाथ पर ‘बकवास’ शब्द कहकर सदन की मर्यादा तोड़ने की बात कही है। मीडिया से चर्चा करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और PCC चीफ कमलनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही पर कमेंट किया है। उन्होंने कहा- मैं विधानसभा के अंदर इसलिए नहीं जाता, क्योंकि विधानसभा में बकवास होती है और एक दल के लोग बकवास करते हैं, तो क्या मैं वहां बकवास सुनने जाऊंगा?

वीडी शर्मा ने कहा कि मैं कमलनाथजी से पूछना चाहता हूं कि देश की लोकसभा और विधानसभा के अंदर जो कार्यवाही होती है, इसमें नीति निर्धारण के साथ योजनाएं बनती है। विकास से लेकर गरीब कल्याण तक की योजनाएं सरकार बनाती हैं। उन पर चर्चा लोकतंत्र संसदीय प्रक्रियाओं के तहत होती है। क्या यह सब बकवास है? वीडी शर्मा ने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं, एक शब्द भी असंसदीय होता है, संसद की मर्यादा के खिलाफ होता है तो लोकसभा अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष उस शब्द को कार्यवाही से विलोपित कर देते हैं। उस सदन में उस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है। लेकिन संपूर्ण संसदीय प्रक्रिया को बकवास कहना संसदीय लोकतांत्रिक परंपरा और मर्यादा का उल्लंघन है।

वहीं, वीडी शर्मा ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहकर आपने विधानसभा का अपमान किया है। लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाते हैं उस पर भी आपने जो सवाल खड़ा किया है कि वह बकवास करते हैं घोर अपमान है। अनुच्छेद 194 संसदीय प्रक्रिया के तहत कदाचरण के नियम विधानसभा के हैं। 264,265 के तहत मैंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। कमलनाथ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। इस बात का जवाब कमलनाथ जी आपको मध्य प्रदेश को देना होगा।

विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने वीडी शर्मा के पत्र की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की नियम-प्रक्रिया के तहत जो भी कार्रवाई होगी, की जाएगी। जिस बात का पत्र में उल्लेख है कि विधानसभा की कार्रवाई को बकवास कहा गया है, यह बात कोई नया विधायक कहता तो बात दूसरी थी। लेकिन कमलनाथ जी करीब 10 बार लोकसभा के सदस्य रहे, मंत्री भी रहे। मध्य प्रदेश के सीएम भी रहे। उनसे ऐसी अपेक्षा कोई भी नहीं करता है। वरिष्ठ विधायक और नेता जो राजनीति में हैं, इनके द्वारा किसी तरह के आचरण में कोई खोट पैदा होगा, तो नए को हम क्या सिखा के जाएंगे? इसलिए कानून के तहत कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Top