You are here
Home > News > भोपाल में इस सावन नहीं हुई बारिश बड़े तालाब का जलस्तर 4.55 फीट कम

भोपाल में इस सावन नहीं हुई बारिश बड़े तालाब का जलस्तर 4.55 फीट कम

4.55 फीट नीचे है तालाब का जलस्तर एफटीएल (1666.80 फीट) से, गनीमत है कि जून में हुई अच्छी बारिश के कारण ज्यादा नीचे नहीं गया तालाब का लेवल, मात्र 1.40 की गिरावट हुई दिन के पारे में फुहारें पड़ने के कारण

शहर में पूरा सावन सूखा बीताहालांकि जून में मानसून की आमद के साथ हुई अच्छी बारिश के कारण आंकड़ा सामान्य से ऊपर ही बना हुआ था। लेकिन भाेपाल में बारिश का अांकड़ा अब माइनस में पहुंच गया है। अब तक 23.89 इंच बारिश हुई है जो कि सामान्य बारिश से 0.91 इंच कम है। भादौ की शुरुआत बारिश से हुई, लेकिन अब भी तेज बारिश का इंतजार है। शहर काे सिर्फ फुहाराें से तसल्ली करनी पड़ रही है। कम बारिश का असर बड़े तालाब के जलस्तर पर भी पड़ रहा है। पिछले 48 घंटे में बड़े तालाब का लेवल 0.15 फीट कम हाे गया। गुरुवार काे जलस्तर 0.10 और शुक्रवार काे 0.05 फीट कम हुआ।

Leave a Reply

Top