You are here
Home > News > महिलाओं को मिलेंगे सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार हेतु निशुल्क प्रशिक्षण- कांग्रेस वचनपत्र

महिलाओं को मिलेंगे सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार हेतु निशुल्क प्रशिक्षण- कांग्रेस वचनपत्र

वर्तमान में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु बनायी गयी है अवंती बाई और अहिल्या बाई वाहिन

कांग्रेस ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु वचन पत्र में विशेष स्थान निहित किया है। इसमें कहा गया है कि जिस तरह वतर्मान में आवंती बाई और अहिल्या बाई वाहिनी मिलकर काम कर रही हैं। जिस प्रकार यात्रा के दौरान या और भी किसी कारण से महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती हैं या कई बार पुरुषों के होने से असहज महसूस करती हैं और अपने आसपास हो रही घटनाओं का ब्यौरा देने में देर कर देती हैं। उसके लिए इसकी तर्ज पर ‘महिला सुरक्षा वाहिनी’ को ध्यान में रखते हुए रोजगार के अवसर देंगे।

ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम अभी नाकाफी हैं। कई घटनाएं इसकी गवाह भी हैं। अकेली महिला का सफर करना तो और चिंताजनक होता है। मगर कांग्रेस ऐसा कुछ होने जा रही है जो अकेली महिला को भी ट्रेनों में सुरक्षित सफर की गारंटी देगा। दरअसल, महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘महिला वाहिनी’ तैयार की जाने वाली थी जो ठन्डे बास्ते में चली गयी। इसके तहत ट्रेनों में सुरक्षा, निगरानी और जांच की व्यवस्था के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करन की दिशा में काम किया जा रहा था।

आप यदि महिला हैं और आपको ट्रेन में सफर करना है या फिर आपके परिवार की किसी महिला को ट्रेन से कहीं अकेले भेजना है, तो हो सकता है कि चंद महीनों बाद आपको कोई डर न हो। दरअसल, ट्रेनों को महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे में एक खास पहल होने जा रही थी जो कि बस कागजी बनकर रह गयी। इसके तहत ट्रेनों के डिब्बों में महिला वाहिनी की स्पेशल गार्ड तैनात की जानी थी। वाहिनी में महिला पुलिस स्क्वॉड तैनात करने से लेकर अन्य कई इंतजाम भी होने वाले थे।

अब यदि कमलनाथ सरकार आती है तो इससे महिलाओं को रोजगार के साथ सुरक्षा की व्यवस्था भी पुख्ता की जाएगी। इससे महिलाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।

Leave a Reply

Top