You are here
Home > Politics > आप मेरा साथ मत दीजिए, कांग्रेस का साथ मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर दीजिए- कमलनाथ

आप मेरा साथ मत दीजिए, कांग्रेस का साथ मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर दीजिए- कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज रतलाम पहुंचे। वहां आयोजित जनसभा को उन्होंने मंडलम, सेक्टर व बूथ इकाइयों के पदाधिकारियों से संवाद किया। इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सरकार के 15 माह के कार्यकाल के जनहितैषी निर्णयों व शिवराज सरकार की विफलताओं को उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष रखा।

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में जितनी सरकारी योजनाएं चल रही हैं, उनका आधा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। मध्य प्रदेश का युवा रोजगार चाहता है, ठेके नहीं चाहता। लेकिन शिवराज सरकार मध्य प्रदेश को सिर्फ घोषणाए दे रही है, विकास नहीं। उन्होंने कहा कि रतलाम के लोगों ने उन्हें बल, सम्मान और शक्ति दी। 40 साल पहले से मैं रतलाम आता रहा हूं।

पूर्व सीएम ने कहा कि रतलाम आज हर मामले में पीछे है, चाहे वह सीवेज की समस्या हो, पानी की समस्या हो, स्कूल में शिक्षक की कमी हो, अस्पताल में डॉक्टर की कमी का मामला या फिर बिजली कटौती या किसान को समस्या हो, रतलाम की जनता हर मामले में परेशान है। उन्होंने कहा कि हमारी 15 महीने की सरकार में 11 महीने हमें काम करने को मिले। इस दौरान हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। बीज-खाद की समस्या खत्म की। नौजवानों के लिए कई नए अवसर प्रदान किए। शुद्ध के लिए युद्ध हमने चलाया। हमने माफियाओं की कमर तोड़ी।

कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का भविष्य आज शिवराज जी ने अंधकारमय बना दिया है। मध्य प्रदेश में किसानों की कमर इन्होंने तोड़ दी है। नौजवानों को बेरोजगार करके, अब उनका ध्यान मोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है। शिवराज जी विषयों और मुद्दों पर आज बात नहीं करना चाहते, शिवराज जी याद रखिए आपके पास पुलिस, प्रशासन और पैसा है, परंतु जनता आज आपके साथ नहीं है। शिवराज जी ने 20 हजार घोषणाएं कर दीं, लेकिन पूरी नहीं कर पाए। साफ है कि मुंह चलाने में और सरकार चलाने में फर्क है।

कमलनाथ ने कहा कि जो मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल कुछ नहीं किया। उनको बता दूं कि अगर आप कभी कॉलेज गए होंगे तो वो भी कांग्रेस ने ही बनवाया होगा। बाबा साहब आंबेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो पूरे विश्व के लिए आदर्श है, आज वो संविधान गलत हाथों में जा रहा है। भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोज़गारी के मुकाबले आज ये ध्यान मोड़ने की कलाकारी नहीं चलेगी। शिवराज जी की महंगाई के खिलाफ चलने वाली साइकिल आज पंक्चर हो गई है। नाथ ने जनता आह्वान किया कि आप मेरा साथ मत दीजिए, कांग्रेस का साथ मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर दीजिए। ताकि एक बार फिर कांग्रेस का झंडा वल्लभ भवन पर लहराए।

Leave a Reply

Top