You are here
Home > Uncategorized > शेड्यूल जारी कर एग्जाम लेना भूली यूनिवर्सिटी

शेड्यूल जारी कर एग्जाम लेना भूली यूनिवर्सिटी

जबलपुर – जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया। एडमिट कार्ड भी दे दिए, लेकिन जब परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे तो हैरान रह गए। स्टूडेंट्स ने पाया कि यूनिवर्सिटी में पेपर को लेकर कोई तैयारी ही नहीं है। इस बारे में पूछने पर अफसरों ने परीक्षा होने से ही इनकार कर दिया।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं को मामले की जानकारी लगी तो यूनिवर्सिटी जा पहुंचे। वे कुलपति की एचओडी के साथ चल रही बैठक में घुसकर धरने पर बैठ गए। आंखों पर काली पट्‌टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामा देखकर कुलपति डॉ. राजेश वर्मा और कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने आनन-फानन में परीक्षा का दूसरा शेड्यूल जारी किया। परीक्षा कंडक्ट करने वाले अधिकारियों से तीन दिन में जवाब भी मांगा है।

5 मार्च को था MSc कम्प्यूटर साइंस के फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर

विश्वविद्यालय ने 14 फरवरी 2024 को MSc केमेस्ट्री थर्ड सेमेस्टर, कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर और कम्प्यूटर साइंस थर्ड सेमेस्टर 2023-24 का टाइम टेबल जारी किया था। तीनों क्लासेस की परीक्षाएं 21 फरवरी से 13 मार्च तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होनी थीं। टाइम टेबल के मुताबिक, 5 मार्च को MSc फर्स्ट सेमेस्टर के ‘कम्प्यूटर ऑर्गनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज’ सब्जेक्ट का पेपर था। छात्रों को प्रवेश पत्र भी मिल चुके थे। मंगलवार सुबह 8 बजे जबलपुर समेत दूसरे जिलों से परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां पता चला कि कोई एग्जाम नहीं है।

सुबह 8 बजे दूसरे जिलों से आए थे छात्र, बिना पेपर लौटना पड़ा

MSc कम्प्यूटर साइंस डिग्री के लिए करीब 10 छात्र पेपर दे रहे हैं। इनमें से कोई मंडला तो कोई नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी से आया था। मंडला से परीक्षा देने यूनिवर्सिटी आए एक छात्र का कहना था कि सुबह 4 बजे जबलपुर के लिए निकला था। तब जाकर सुबह 7 बजे तक यूनिवर्सिटी पहुंच पाया। यहां पेपर लेने की कोई तैयारी ही नहीं थी। सिवनी से आए छात्र ने बताया कि यूनिवर्सिटी में समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। परीक्षा नहीं करवाना है तो इसकी जानकारी दे दें ताकि हम परेशान न हों। परीक्षार्थी तय समय पर एग्जाम देने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंच गए थे। यहां कोई तैयारी नहीं थी तो उन्हें बिना पेपर दिए ही लौटना पड़ा।
परीक्षार्थी तय समय पर एग्जाम देने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंच गए थे। यहां कोई तैयारी नहीं थी तो उन्हें बिना पेपर दिए ही लौटना पड़ा।

NSUI अध्यक्ष ने कहा- आंखों पर पट्‌टी बांधकर काम कर रही यूनिवर्सिटी

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने बताया कि परीक्षा को लेकर जो गलती स्कूल नहीं कर सकता, वो गलती इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी कैसे कर सकती है? विश्वविद्यालय आंखों पर पट्टी बांधकर काम कर रहा है।

Top