You are here
Home > Uncategorized > निर्माण योजनाओं का बजट 3 गुना बढ़ा:हाउसिंग बोर्ड इस साल बनाएगा 22115 नए आशियाने

निर्माण योजनाओं का बजट 3 गुना बढ़ा:हाउसिंग बोर्ड इस साल बनाएगा 22115 नए आशियाने

जमीन खरीदी पर ही तीन गुना ज्यादा रकम खर्च करेगा

भोपाल – हाउसिंग बोर्ड पिछले बजट के मुकाबले इस साल केवल निर्माण योजनाओं व भू-अर्जन व जमीन खरीदी पर ही तीन गुना ज्यादा रकम खर्च करेगा। इसके लिए 3100 करोड़ रुपए में से निर्माण योजनाओं पर 2500 करोड़ अौर जमीन खरीदी व भू-अर्जन पर 600 करोड़ खर्च करने का प्रावधान है। प्रदेशभर में 22,115 आशियाने बनाए जाने की योजना है, जिनमें 21 निर्माणाधीन आवासीय योजनाओं के 3637 घर भी शामिल हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बोर्ड का कुल अनुमानित बजट 2000 करोड़ रुपए था, जो इस वित्तीय वर्ष में 4177 करोड़ रुपए हो गया है। कुल बजट में 3100 करोड़ के अतिरिक्त 1077 करोड़ रुपए ऑफिस एक्सपेंडेचर, फर्नीचर और वेतन भत्तों के लिए दिए जाएंगे। भोपाल के टीटी नगर में 150 करोड़ रु. लागत से बनने वाले 11 मंजिला बिजनेस पार्क को मंजूरी मिल गई है।

इन पांच कैटेगरी में बनेंगे 22115 आवास

3637 आवास 21 निर्माणाधीन आवासीय योजनाओं में बनेंगे
8399 आवास 56 प्रस्तावित आवासीय योजनाओं में बनेंगे
2889 आवास प्रस्तावित रीडेवलपमेंट योजनाओं में बनेंगे
​​​​​​​6656 आवास बनेंगे अटल आश्रय योजना के तहत कुल
534 आवास सु-राज योजना के तहत बनेंगे
​​​​​​​भोपाल में 1052 EWS क्वार्टर बनेंगे

​​​​​​​

अयोध्या नगर में 240 फ्लैट बन रहे, 115 करोड़ होंगे खर्च… अयोध्या नगर में सुरम्य परिसर फेस-2 में 240 फ्लैट और अन्य निर्माण कार्य होंगे। इस प्रोजेक्ट का बजट 115 करोड़ रखा गया है। अयोध्या नगर एक्सटेंशन में बोर्ड 133 नए आवास बना रहा है। इस प्रोजेक्ट की लागत 56 करोड़ होगी। अयोध्या नगर जे-सेक्टर के धमखेड़ा में हाउसिंग बोर्ड 6.43 हेक्येटर यानी करीब 15 एकड़ जमीन पर प्लॉटिंग कर रहा है। यहां के डेवलपमेंट पर 50 लाख रुपए खर्च करने की प्लानिंग है।

कटारा हिल्स में 28 विला बनेंगे
कटारा हिल्स के सफायर पार्क सिटी में 28 विला बनेंगे। बजट 14 करोड़ है। यहां पहले से डुप्लेक्स कॉलोनी है। जवाहर चौक के पास सरस्वती नगर, शास्त्री नगर में 150 करोड़ से 1000 नए आवास बनाए जा रहे हैं।

80 करोड़ में खजूरीकलां फेस-2 अवधपुरी के खजूरीकलां की प्राइम लोकेशन पर फेस-2 प्रोजेक्ट आएगा। इसमें 147 डुप्लेक्स-ट्रिपलेक्स मकान बनेंगे। बजट 80 करोड़ है। फेस-3 में 160 फ्लैट 3 बीएचके बनेंगे। बोर्ड करीब 85 करोड़ खर्च करेगा।

हाउसिंग मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है, लिहाजा हमने हाउसिंग और कमर्शियल स्पेस निर्माण योजनाओं का बजट इस साल लगभग 3 गुना बढ़ाया है। बोर्ड का फोकस अफोर्डेबल हाउसिंग पर ज्यादा है।
-चन्द्रमौलि शुक्ला, कमिश्नर, मप्र हाउसिंग बोर्ड​​​​​​​

Top