You are here
Home > Uncategorized > पटवारी ने सिंघार का लिया इंटरव्यू

पटवारी ने सिंघार का लिया इंटरव्यू

सिंघार और पटवारी के बीच इस इंटरव्यू की यह पहली किस्त

भोपाल- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का एक वीडियो सामने आया है। चलती कार में शूट कराए गए इस वीडियो में जीतू पटवारी उमंग सिंघार से सवाल (इंटरव्यू) कर रहे हैं और उमंग इतमिनान से जवाब दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आलीराजपुर-जोबट मार्ग पर कुछ दिन पहले इस वीडियो को शूट कराया गया है। बताया जा रहा है कि उमंग सिंघार और पटवारी के बीच इस इंटरव्यू (बातचीत) की यह पहली किस्त है। इस तरह की बातचीत के अभी दो-तीन वीडियो और आ सकते हैं।

3 मिनट 55 सेकंड के वीडियो में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से कई सवाल-जवाब किए हैं…

पटवारी- ऐसी बातें आतीं हैं कि आपके और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बीच या पार्टी में ग्रुपिज्म है, इस पर आपका क्या कहना है?
उमंग- जिस प्रकार से हम लोग यूथ को प्रदेश में आगे बढ़ा रहे हैं तो भाजपा अफवाहें फैलाती है। उनको लग रहा है कि नया यूथ जाग रहा है, आगे आ रहा है। कांग्रेस मजबूत हो रही है। ये भ्रांतियां भाजपा फैलाती है। हम दोनों भाई हैं, कॉलेज स्कूल के समय से साथ में राजनीति कर रहे हैं। मैं इन बातों में विश्वास नहीं करता हूं।

पटवारी- कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी, इसको लेकर आपके क्या विचार हैं?
उमंग- कुछ लोग को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं हैं। जैसे पचौरी जी 75 साल में छोड़ गए। रामनिवास जी पर इतने कर्जे हो गए, तो कर्जे पूरने (भरने) के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं। सबकी व्यक्तिगत आस्थाएं हो गई हैं। पार्टी से आस्था रखने के बजाए अपनी व्यक्तिगत आस्था रखने लगे हैं। ये बडे़ दुख की बात है। पार्टी का जो जमीनी कार्यकर्ता है उसे देखकर हमें चलना चाहिए। तभी पार्टी मजबूत रहती है।

पटवारी- जब ये लोग जा रहे हैं तो पार्टी का तो स्वाभाविक तौर पर नुकसान हो रहा है?
उमंग- मेरा कहना है कि हर विधानसभा में कांग्रेस मजबूत है। हजारों लोग हैं। कई बडे़ नेता हैं जो आगे बढ़ना चाहते हैं उनको मौके मिलेंगे। मुझे नहीं लगता कि किसी विधानसभा में कमी जैसी कोई बात है।

पटवारी- बीजेपी कहती है अबकी बार 29 पार, इस पर आपका क्या कहना है?
उमंग- 29 पार का तो ये सपना दिखा रहे हैं। जैसे देश में

400 पार का सपना दिखा रहे हैं। जब 40 पार्टियों की बैसाखियों पर बीजेपी चल रही है। ये तो देश के मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। देश का हर किसान चाहता है कि मेरा कर्ज माफ हो। किसान को बाजार का भाव नहीं मिलता। हर किसान चाहेगा कि उसे एमएसपी की कानूनी गारंटी मिले। भाजपा जुमलेबाजी करती है। हम कानूनी गारंटी देना चाहते हैं। हर बहन को 8500 रुपए मिलें। युवाओं को एक लाख रुपए इंटर्नशिप के लिए देने की स्कीम मील का पत्थर साबित होगी। जोबट, झाबुआ के आदिवासी गुजरात में मजदूरी करने जाते हैं। यदि यहीं 400 रुपए मजदूरी मिलेगी तो यहां का आदिवासी परिवार छोड़कर मजदूरी करने बाहर नहीं जाएगा। आज की तारीख में हम बराबर 10 से 15 सीटों पर बराबरी की टक्कर में हैं। कांग्रेस अच्छी सम्मानजनक स्थिति में रहेगी।

6 मई को राहुल गांधी की सभा के पंडाल में उमंग ने जीतू पटवारी से पूछे थे सवाल

उमंग- जिस तरह से कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। इसपर आपका क्या कहना है?
पटवारी- सार्वजनिक जीवन में भाजपा ने सुचिता, सभ्यता और मर्यादा खत्म कर दी है। जिस तरह से लगातार छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे, झूठे प्रकरणों में डराकर बीजेपी जॉइन कराई जा रही है। वैसी ही हरकत ईडी और सीबीआई देश स्तर पर करती है। भाजपा के जिला और ब्लॉक स्तर पर उनके नेता वैसा यहां तक करते हैं। वहां ईडी का उपयोग करते हैं। यहां पुलिस, प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार का उपयोग करते हैं। अभी मुझ पर 5 दिन में चार एफआईआर की। इसका मैसेज यह है कि हम अहंकारी भी हैं और तानाशाह भी हैं। मैं सारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि जिसमें दृढ़ता है क्षमता और आईडियोलॉजी से जीने की है। प्रदेश में विपक्ष में रहकर भूमिका निभाने की जिसकी क्षमता है ऐसा कार्यकर्ता कभी न तो डरा था ना डरेगा।

उमंग- नरेंद्र मोदी देश की समस्याओं के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। वह जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। इस पर क्या कहेंगे?
पटवारी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था सबका साथ- सबका विकास। अभी कहा मोदी परिवार, 140 करोड़ लोग। फिर उन्होंने कहा अच्छे दिन आएंगे… बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। फिर बेरोजगारी, कालाधन, 15 लाख किसानों की आय दोगनी होगी।
उन्होंने ऐसे- ऐसे सपने देश को दिखाए कि देश ने उन पर भरोसा भी किया। एक बार उन्होंने कहा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। मेरे आगे – पीछे कोई नहीं है। फिर नोटबंदी हुई तो उस नोटबंदी में मोदी ने कहा-देशवासियों मुझे 60 दिन दे दो और अगर 60 दिन के बाद मेरी नीयत में खोट दिखे तो जिस चौराहे पर बुलाओगे उस चौराहे पर में सजा पाने को तैयार हूं। उस नोटबंदी से किसको फायदा हुआ? फिर कोरोना में इधर पिता की अर्थी जल रही थी उधर मोदी जी कह रहे थे की ताली बजा दो, तो बेटा ताली बजा रहा था। इतना भरोसा देश ने किया। लेकिन अब वे बात करते हैं नफरत की, घृणा की, हिंदू -मुसलमान की और मंगलसूत्र की। राहुल गांधी को शहजादा बोलते हैं। खुद 15 लाख का सूट पहनते हैं यह बात देश देख रहा है।

Top