You are here
Home > Uncategorized > सरपंच ने तहसीलदार पर लगाए रुपये लेकर BPL कार्ड बनाने के आरोप

सरपंच ने तहसीलदार पर लगाए रुपये लेकर BPL कार्ड बनाने के आरोप

निवाड़ी – निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के कार्यालय का एक वीडियो मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक गरीब व्यक्ति अपना बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए कई बार तहसील कार्यालय के चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसका कार्ड नहीं बना। इसके बाद वह सरपंच संजय दांगी को लेकर के तहसीलदार कार्यालय पहुंचा कोर्ट में बैठे तहसीलदार के सामने सरपंच संजय दांगी ने गरीब व्यक्ति की हकीकत बताई। लेकिन, तहसीलदार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और पैसों की मांग कर रहे थे।
इसके बाद सरपंच ने कोर्ट परिसर में वीडियो बनाया और तहसीलदार को से कहा कि आपने मेरी ग्राम पंचायत में ऐसे लोगों के बीपीएल कार्ड बना दिए हैं जो पात्र नहीं है, जबकि पात्र व्यक्ति का बीपीएल कार्ड नहीं बन रहा है। काफी देर तक तहसील कोर्ट परिसर में तहसीलदार और सरपंच के बीच बहस होती रही। इस दौरान तहसीलदार राकेश सिंह चौहान लगातार मोबाइल जब्त करने के लिए चिल्लाते रहे।
पूरे मामले को लेकर तहसीलदार राकेश सिंह चौहान ने कहा कि लोग दलाली करते हैं और गरीब लोगों से पैसे लेकर के तहसीलदार पर बीपीएल कार्ड बनवाने का दावाब बनाते हैं। इस संबंध में मैंने निवाड़ी कलेक्टर को अवगत कराया है। सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि, उन्होंने न्यायालय की अवमानना की है।
वहीं, मडिया गांव के सरपंच संजय दांगी ने कहा कि पृथ्वीपुर तहसीलदार लंबे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। बिना पैसे लिए वह कोई काम नहीं करते हैं। मेरी ग्राम पंचायत में ऐसे कई लोगों के बीपीएल कार्ड बना दिए हैं जो सर्विस में हैं, पक्के मकान और जमीन भी है। लेकिन, सारे नियमों को दरकिनार कर उन्होंने आवैधानिक तरीके से कार्य किए जो गलत है। सरपंच ने कहा कि मैं इसका वीडियो बनाकर कलेक्टर को भेजा है। तहसीलदार की लिखित शिकायत भी करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं गांव के रहने वाले हरिकिशन रजक को लेकर के उनके पास बीपीएल कार्ड के लिए गया था। हरिकिशन गरीब है और बीपीएल कार्ड का हकदार है, लेकिन तहसीलदार ने उसके आवेदन को निरस्त कर दिया है, जिसे लेकर मेरी उनसे बहस हुई थी।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तहसीलदार के सामने सरपंच ने पांच हजार रुपये लेकर बीपीएल कार्ड बनाने के आरोप लगाए तो तहसीलदार अपनी कुर्सी पर बैठे मोबाइल जब्त करने का आदेश देते नजर आ रहे हैं। लेकिन सरपच अपना वीडियो शूट करते हुए तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।

Top