You are here
Home > Uncategorized > निवाड़ी के राजापुर में किसानों का चक्काजाम

निवाड़ी के राजापुर में किसानों का चक्काजाम

निवाड़ी – निवाड़ी जिले के राजापुर बरुआ नाले पर बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जाम कर दिया। किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से बारिश में खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है। बता दें कि निवाड़ी जिले में दो तीन दिनों से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खेत में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई। बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर किसान मुआवजे की मांग कर रहे है। ओरछा शनिवार को हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बाद किसानों ने नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर रविवार को राजापुर बरुआ नाले पर चक्का जाम कर दिया।
इस दौरान उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से उनकी खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है, जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन से सर्वे करने और मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की।
आक्रोशित किसानों ने बताया कि यदि उनकी खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में वो उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में जिले के तमाम किसान मौजूद रहे।

Top