You are here
Home > MP > बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर किया प्रहार, बोले- झूठे आंकड़े पेश कर रही सरकार

बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर किया प्रहार, बोले- झूठे आंकड़े पेश कर रही सरकार

मध्यप्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस मामले में सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने आरोप लगाया है। कहा प्रदेश में बिजली और जल संकट से जनता परेशान है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- मध्यप्रदेश में दिन-प्रतिदिन बिजली का संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति भयावह होती जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती जारी है। कई-कई घंटे बिजली गायब है, जिससे भीषण गर्मी के इस दौर में जनता परेशान हो रही है। पानी का भी संकट गहराता जा रहा है। प्रदेश में कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है, लेकिन सरकार सच्चाई स्वीकारने को तैयार नहीं है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के RRS पर दिए बयान और BJP पर गरीब मुस्लिमों से पत्थर फिकवाने के आरोपों पर BJP ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर प्रदेश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। प्रधुम्न ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ राजनीतिक फायदे के लिए उकसाने वाली बयानबाजी कर रहे है। इन दोनों के बयान के साथ ही काम भी नफरत फैलाने वाले होते है। प्रधुम्न ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ सुंदरकांड कराते हैं, तो दिग्विजय दंगे फसाद कराने के लिए बयान बाजी करते हैं। विपक्ष को गंभीर मुद्दों पर उत्तेजना नहीं फैलाना चाहिए। दिग्विजय के नीमच में दिए बयान पर प्रधुम्न ने उनको नसीहत देते हुए कहा है कि हम सबको प्रेम और भाईचारे से रहना चाहिए।

Leave a Reply

Top