You are here
Home > Uncategorized > इंदौर मेट्रो के लिए मीडियन का काम अब तक शुरू नहीं

इंदौर मेट्रो के लिए मीडियन का काम अब तक शुरू नहीं

जुलाई में होना है सेफ्टी ऑडिट, रोबोट चौराहा से आगे काम शुरू होना बाकी

इंदौर – मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में गांधीनगर से रोबोट चौराहा तक 17.5 किमी में एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार है। जुलाई में प्रोजेक्ट का सेफ्टी ऑडिट होना है, लेकिन उससे पहले मेट्रो पियर्स के बीच मीडियन का काम और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगना बाकी है, लेकिन अब तक काम ही शुरू नहीं हुआ है। कई स्टेशनों का काम भी बाकी है। ऐसे में दिसंबर में कमर्शियल रन की चुनौती है।
मीडियन के काम के लिए तीन महीने पहले भूमिपूजन भी हो चुका। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन साढ़े 9 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर चुका है। मीडियन के लिए जिस एजेंसी को काम मिला है, उसने कम दर पर टेंडर तो ले लिया है, लेकिन अब वह वायबल नहीं दिख रहा है। इसीलिए काम शुरू नहीं हुआ है।
निगम के इंजीनियरों ने मीडियन बनाने की डिजाइन नागपुर मेट्रो से ली है। अधिकारियों का कहना है कि आरसीसी का स्ट्रक्चर बन गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। तत्कालीन निगमायुक्त हर्षिका सिंह के कार्यकाल में ही मीडियन निर्माण के लिए मेट्रो कॉरपोरेशन ने पत्र लिखा था।
काम शुरू नहीं होने पर कुछ दिन पहले भी निगम के अधिकारियों के साथ बैठक बुलवाई गई। इसमें काम जल्द शुरू करने के लिए कहा था। जब तक यह काम नहीं होगा, तब तक सुरक्षा ऑडिट नहीं हो सकेगा।

रोबोट चौराहा से आगे काम शुरू होना बाकी

गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर, लवकुश चौराहा, एमआर 10 चौराहा, बापट, विजय नगर, रेडिसन चौराहा से रोबोट चौराहे तक काम चल रहा है, लेकिन इसके आगे कनाड़िया रोड से पलासिया, राजबाड़ा, बड़ा गणपति, कालानी नगर होते हुए यह पूरा सर्कल गांधी नगर तक मिलेगा।

Top