You are here
Home > Uncategorized > पेट दर्द आज, सोनोग्राफी की तारीख 3 माह बाद की दी; ताकि मरीज इनके निजी सेंटरों पर जाएं

पेट दर्द आज, सोनोग्राफी की तारीख 3 माह बाद की दी; ताकि मरीज इनके निजी सेंटरों पर जाएं

स्वास्थ्य राज्यमंत्री के गृह जिले का हाल‎

रायसेन /विदिशा – मध्यप्रदेश के 15 जिला अस्पताल और 4 मेडिकल कॉलेजों में रेडियोलॉजिस्ट न होने से मरीजों की सोनोग्राफी नहीं हो रही
रायसेन निवासी अभिषेक को 22 अप्रैल को पेट में तेज दर्द हुआ। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए लिखा गया। लेकिन वहां सोनोग्राफी नहीं हुई। उनको जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रजनीश सिंघई के उदयपुरा के निजी सोनोग्राफी सेंटर पर जाना पड़ा।
उदयपुरा का निजी सेंटर चलाने के लिए डॉ. सिंघई सोमवार को जिला अस्पताल नहीं आते। जब यह हाल प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के गृह जिले का है तो दूसरे जिलों का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। विदिशा में पेट दर्द आज हुआ और सोनोग्राफी की तारीख की तीन माह बाद की मिलेगी। मरीज निजी सेंटरों पर सोनोग्राफी के लिए जाने को मजबूर होगा और ज्यादातर निजी सेंटर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के हैं।

विदिशा, श्योपुर, रायसेन, बुरहानपुर और अशोकनगर जिला अस्पतालों में पदस्थ रेडियाेलॉजिस्ट निजी सेंटरों पर भी सोनोग्राफी करते हैं। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज, राजगढ़ के सिविल सर्जन भी रेडियोलॉजिस्ट हैं लेकिन ये प्रशासनिक काम के बोझ के कारण सोनोग्राफी नहीं करते। मालूम हो कि प्रत्येक जिला अस्पताल में रोजाना पेट की बीमारी के पीड़ित 40 से 70 मरीजों को डॉक्टर सोनोग्राफी लिख रहे हैं। लेकिन प्रदेश के 15 जिला अस्पताल और 4 मेडिकल कॉलेज (दतिया, शिवपुरी, खंडवा) में इन मरीजों की सोनोग्राफी नहीं हो रही।

जिन सरकारी डॉक्टरों ने सुबह वेटिंग दी, उन्हीं के निजी सेंटरों पर जांच

रायसेन

यहां एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट रजनीश सिंघई हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया था कि यहां पर आसानी से सोनोग्राफी हो जाती है। लेकिन यह दावा भास्कर पड़ताल में झूठा निकला। सोमवार को डॉ सिंघई नहीं आए थे। जब अभिषेक को यह पता चला कि वे हर सोमवार को उदयपुरा स्थित निजी सेंटर पर सोनोग्राफी करने जाते हैं तो वह भी वहां पहुंच गया। जिला अस्पताल के रिकाॅर्ड के अनुसार अप्रैल माह में 8 अप्रैल, 15 अप्रैल और 22 अप्रैल को सोमवार था और इस दिन जिला अस्पताल में डॉ सिंघई ने सोनोग्राफी नहीं की।

श्योपुर

जिला अस्पताल में सुबह डॉक्टर ने 20 दिन की वेटिंग दी, दोपहर में उन्हीं के निजी सेंटर पर सोनोग्राफी: जिला अस्पताल में एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बीआर बंसल हैं। जय सिंह 12 अप्रैल को पेट दर्द पर अस्पताल पहुंचे, सोनोग्राफी के लिए 27 अप्रैल की डेट मिली। उन्हें डॉ. बंसल के निजी सेंटर पर सोनोग्राफी करानी पड़ी। डॉ बंसल कहते हैं- जिला अस्पताल से आने के बाद निजी सेंटर पर सोनोग्राफी करता हूं।

विदिशा

15 अप्रैल को सोनोग्राफी कराने पहुंचे, कहा-18 जुलाई को होगी: विदिशा मेडिकल कॉलेज में15 अप्रैल को पेट दर्द होने पर दिनेश रैकवार सोनोग्राफी करवाने गए तो उन्हें 18 जुलाई की तारीख दी गई। इसके बाद दिनेश जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट राहिल शर्मा के निजी सेंटर पर पहुंचे तो उनके उसी दिन सोनोग्राफी हो गई। शर्मा बोले मैं किसी पर निजी सेंटर पर आने का दबाव नहीं बनाता।

Top