You are here
Home > Uncategorized > कमलनाथ ने शिवराज से पूछे सवाल आदिवासी समाज के हिस्से की ज़मीन क्यों हड़पी

कमलनाथ ने शिवराज से पूछे सवाल आदिवासी समाज के हिस्से की ज़मीन क्यों हड़पी

जब इतने समय से पट्टों की यह बंदरबांट चल रही थी तो आप ने चुप्पी क्यों साध रखी

भोपाल – श्योपुर जिले में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों को अवैध पट्टे दिए जाने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल करते हुए कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि शिवराज जी, आप भ्रष्टाचार में नवाचार की पाठशाला बन गए हैं। आपने आदिवासियों पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं। अब तक जनता आरोप लगाती थी, लेकिन अब तो सरकारी अधिकारी भी इस पर मुहर लगा रहे हैं।
कमलनाथ ने एक्टिवेट में कहा कि आदिवासी बहुल जिले में जब इतने समय से पट्टों की यह बंदरबांट चल रही थी तो आप ने चुप्पी क्यों साध रखी के कलेक्टर ने खुलासा किया है कि जिले में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों को अवैध पट्टे दिए गए हैं। आदिवासियों के नाम पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों को पट्टे दे दिए गए। इस घोटाले में आपकी पूरी सरकारी मशीनरी शामिल है।

कमलनाथ के सवाल

🔘आदिवासी समाज आपसे पूछता है कि आपने उनके हिस्से की ज़मीन क्यों हड़पी?

🔘जब इतने समय से पट्टों की यह बंदरबांट चल रही थी तो आप ने चुप्पी क्यों साध रखी है?

🔘खुद कलेक्टर के घोटाला उजागर करने के बाद भी आप ने खामोशी ओढ़ रखी है?

🔘क्या आप बताएंगे कि आपकी कमिशनराज सरकार ने पट्टा घोटाला में कितना कमिशन खाया?

🔘क्या आप बताएंगे कि ये पट्टे किन लोगों को दिए गए और भाजपा से उनका क्या सम्बंध है?

Top